Cinema

श्रद्धा कपूर ने चेंज किया अपना लुक, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल


एक्ट्रेस  ने नया हेयर कट लिया है, और अपने नए हेयरकट के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. साथ ही फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, लाइक और लव.

News Nation Bureau | Edited By : Shubhrangi Goyal | Updated on: 29 Aug 2022, 10:54:11 PM

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर (Photo Credit: social media)

मुंबई:  

श्रद्धा कपूर बॉलीवुड में सबसे खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस में से एक है. एक्ट्रेस अपने खूबसूरत लुक और फैशन सेंस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. श्रद्धा कपूर की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फॉलोइंग है और वह अपने लुक से सोशल मीडिया पर फैंस का क्रेज बरकार रखती हैं. Baaghi 3 एक्ट्रेस हमेशा से  ही खूबसूरत लगती हैं चाहे वह रेड कार्पेट इवेंट हो या अपने दोस्तों के साथ कैजुअल डेट नाइट. इस बीच, एक्ट्रेस  ने नया हेयर कट लिया है, और अपने नए हेयरकट के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. साथ ही फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, लाइक और लव. वो इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

अगर उनके आउटफिट की अगर बात करें तो एक्ट्रेस ने एक ग्रे शर्ट पहनी थी और इसे नीली जींस और सफेद स्नीकर्स के साथ अपने लुक को पूरा किया है. श्रद्धा कपूर ने जैसे ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. उनके फैंस ने  कमेंट्स की झड़ी लगा दा. एक यूजर ने लिखा, यू आर टू क्यूट, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, लव. अन्य ने लिखा, यू आर द मोस्ट ब्यूटिफूल पर्सन. वगैरह, वगैरह लोगों का फोटो पर लोगों के कमेंट जारी है.  वहीं अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों ने फोटो को लाइक किया है.

ये भी पढ़ें-इरफान खान के बेटे बाबिल इस फिल्म से करेंगे डेब्यू, लंबे समय से थी चाहत

होली के मौके पर रिलीज होगी फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर आखिरी बार टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 3 में नजर आई थीं. अब उनके पास रणबीर कपूर के साथ लव रंजन की अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा है. फिल्म लव फिल्म्स और टी-सीरीज द्वारा नियंत्रित है. ऑन-स्क्रीन जोड़ी इस साल की शुरुआत में राजस्थान में अपने निर्देशक लव रंजन की अंतरंग शादी में शामिल हुई थी. उन्होंने पिछले महीने स्पेन में फिल्म की शूटिंग की और जुलाई में मॉरीशस में अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी की. फिल्म होली 2023 पर रिलीज होगी.

 







संबंधित लेख

First Published : 29 Aug 2022, 10:54:11 PM




For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.




Leave a Reply

Your email address will not be published.