कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के कितने बड़े फैन रहे हैं, ये बात तो किसी से छिपी नहीं है. कपिल कई बार जिक्र कर चुके हैं कि वह दीपिका के साथ स्क्रीन पर एक-साथ नजर आना चाहते हैं. लगता है कपिल शर्मा की इच्छा पूरी हो गई है. कपिल शर्मा और दीपिका पादुकोण दोनों ने एक एक पोस्टर जारी कर खुद के ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ नाम के एक प्रोजेक्ट की घोषणा की है. सिर्फ ये दोनों ही नहीं, बल्कि रश्मिका मंदाना और तृक्ष्णा कृणा जैसे सितारों ने भी अपना-अपना पोस्टर जारी किया है. इन पोस्टर्स को देख फैंस भी हैरान हैं कि आखिर ये कौनसा प्रोजेक्ट है, जिसमें इतने सारे सितारे नजर आने वाले हैं.
शुक्रवार को दीपिका पादुकोण ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘सरप्राइज.’ इसमें उन्होंने हैशटैग डाले हैं, ‘ट्रेलर आउट 4 सितंबर’ और ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’. वहीं कपिल शर्मा और रश्मिका मंदाना ने भी इसी तरह के पोस्टर गुरुवार को शेयर किए हैं. हालांकि इन सारे पोस्टर्स को देखकर लग रहा है कि ये किसी ब्रांड के विज्ञापन की स्ट्रैटजी है लेकिन कोई भी आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
दीपिका पादुकोण ने अपना ये पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
कपिल शर्मा भी ऐसे ही पोस्टर में नजर आए हैं.
कपिल शर्मा ने ये पोस्टर गुरूवार को शेयर किया है.
सिर्फ बॉलीवुड सेलीब्रिटीज ही नहीं, बल्कि क्रिकेटर रोहित शर्मा ने भी अपना एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह इस ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ में नजर आ रहे हैं.
रोहित शर्मा भी इस पोस्टर में नजर आए हैं.
सितारों के इन पोस्टरों ने फैंस को काफी कन्फ्यूज और एक्साइटेड कर दिया है. अब ये राज तो 4 सितंबर को ही पता चलेगा कि आखिर ये ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ क्या है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Deepika padukone, Kapil sharma
FIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 14:27 IST