Cinema

दीपिका पादुकोण और कपिल शर्मा द‍िखेंगे ‘मेगा Blockbuster’ में, पोस्‍टर आए सामने अब Trailer का इंतजार


कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के क‍ितने बड़े फैन रहे हैं, ये बात तो क‍िसी से छ‍िपी नहीं है. कपिल कई बार ज‍िक्र कर चुके हैं कि वह दीप‍िका के साथ स्‍क्रीन पर एक-साथ नजर आना चाहते हैं. लगता है कपिल शर्मा की इच्‍छा पूरी हो गई है. कपिल शर्मा और दीपिका पादुकोण दोनों ने एक एक पोस्‍टर जारी कर खुद के ‘मेगा ब्‍लॉकबस्‍टर’ नाम के एक प्रोजेक्‍ट की घोषणा की है. स‍िर्फ ये दोनों ही नहीं, बल्‍कि रश्मिका मंदाना और तृक्ष्‍णा कृणा जैसे स‍ितारों ने भी अपना-अपना पोस्‍टर जारी क‍िया है. इन पोस्‍टर्स को देख फैंस भी हैरान हैं कि आखिर ये कौनसा प्रोजेक्‍ट है, ज‍िसमें इतने सारे स‍ितारे नजर आने वाले हैं.

शुक्रवार को दीप‍िका पादुकोण ने एक पोस्‍ट शेयर क‍िया है, ज‍िसमें उन्‍होंने ल‍िखा, ‘सरप्राइज.’ इसमें उन्‍होंने हैशटैग डाले हैं, ‘ट्रेलर आउट 4 स‍ितंबर’ और ‘मेगा ब्‍लॉकबस्‍टर’. वहीं कपिल शर्मा और रश्मिका मंदाना ने भी इसी तरह के पोस्‍टर गुरुवार को शेयर क‍िए हैं. हालांकि इन सारे पोस्‍टर्स को देखकर लग रहा है कि ये क‍िसी ब्रांड के व‍िज्ञापन की स्‍ट्रैटजी है लेकिन कोई भी आध‍िकार‍िक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.

Deepika Padukone, Kapil Sharma, Rashmika Mandanna, Mega Blockbuster

दीपिका पादुकोण ने अपना ये पोस्‍टर इंस्‍टाग्राम पर शेयर क‍िया है.

कपिल शर्मा भी ऐसे ही पोस्‍टर में नजर आए हैं.

Deepika Padukone, Kapil Sharma, Rashmika Mandanna, Mega Blockbuster

कपिल शर्मा ने ये पोस्‍टर गुरूवार को शेयर क‍िया है.

स‍िर्फ बॉलीवुड सेलीब्र‍िटीज ही नहीं, बल्कि क्रिकेटर रोह‍ित शर्मा ने भी अपना एक पोस्‍टर शेयर क‍िया है, ज‍िसमें वह इस ‘मेगा ब्‍लॉकबस्‍टर’ में नजर आ रहे हैं.

Deepika Padukone, Kapil Sharma, Rashmika Mandanna, Mega Blockbuster

रोह‍ित शर्मा भी इस पोस्‍टर में नजर आए हैं.

स‍ितारों के इन पोस्‍टरों ने फैंस को काफी कन्‍फ्यूज और एक्‍साइटेड कर द‍िया है. अब ये राज तो 4 स‍ितंबर को ही पता चलेगा कि आखिर ये ‘मेगा ब्‍लॉकबस्‍टर’ क्‍या है.

Tags: Deepika padukone, Kapil sharma