मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्विट शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के जरिए बताया कि इस साल दीपावली में अक्षय कुमार ‘अक्षय कुमार इंटरनेशनल कूडो टूर्नामेंट 2022’ का आयोजन करने जा रहे हैं।, इस टूर्नामेंट का आयोजन गुजरात के उका तरसाडिया यूनिवर्सिटी बारडोली में आयोजित किया जाएगा। वीडियो में अक्षय कुमार ने कहा कि कूडो इंडिया क्या आप तैयार हैं?
14वें ‘अक्षय कुमार इंटरनेशनल कूडो टूर्नामेंट’ के लिए, जो इस दिवाली 24, 25 और 26 अक्टूबर को बारडोली गुजरात में होने वाला है। तो आइए मेरे साथ दिवाली मनाने, जल्द मिलते हैं। अभिनेता ने लिंक भी शेयर किया है। जिसमें टूर्नामेंट के बारे में सारी जानकारी दी गई है। बता दें कि अक्षय कुमार इस टूर्नामेंट का आयोजन पिछले 13 सालों से करते आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें
It’s that time of the year again…14th Akshay Kumar International Kudo Tournament is taking place this Diwali from 24th to 26th October, 2022 in Bardoli Gujarat. To know more, visit : https://t.co/VAqCue7wIE@MMAWITHMEHULVO1 pic.twitter.com/z1xl3pNlAZ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 3, 2022
गौरतलब है कि हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म ‘कठपुतली’ रिलीज हुई है। इस फिल्म में एक्टर एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी भी है।