Cinema

Kapil Sharma पर लगा फिल्मों के फ्लॉप का ‘कलंक’, जानें क्यों?


कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को अक्सर उनकी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है. लेकिन हाल ही में वो अक्षय कुमार द्वारा लगाए गए आरोप के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि फिल्में फ्लॉप होने का कारण कपिल ही हैं.

News Nation Bureau | Edited By : Pallavi Tripathi | Updated on: 04 Sep 2022, 03:50:36 PM

kapil sharma akshay kumar

कपिल शर्मा पर अक्षय कुमार ने लगाया ऐसा आरोप (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को अक्सर उनकी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है. जहां से उनकी वीडियो क्लिप्स भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. लेकिन फिलहाल कॉमेडियन किसी और वजह से ही चर्चा में आ गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन पर फिल्मों को फ्लॉप करवाने का लांछन लगा है. जिसके बाद से ये मामला चर्चा में आ गया है. आपको बता दें कि ये आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि उनके पाजी अक्षय कुमार (Akshay Kumar on Kapil Sharma) ने सरेआम लगाया है. तो क्या है पूरा मामला, आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं. 


बता दें कि अक्षय (Akshay Kumar) ने ये आरोप हाल ही में लगाया है. जब वे रकुल प्रीत सिंह (Akshay Kumar Rakul Preet Singh) के साथ अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘कठपुतली’ (Akshay Kumar cuttputlli) के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे. इस दौरान कपिल ने अक्षय से कहा, ‘पाजी, हर बर्थडे पे आप एक साल छोटे कैसे हो जाते हो?’ जिसके जवाब में अक्षय कहते हैं, ‘ये आदमी इतनी नजर लगाता है सब चीजों पे…मेरी फिल्मों पे, पैसों पे नजर डाल दी…अब फिल्में नहीं चल रही कोई’. इतना सुनते ही कपिल (Akshay Kumar kapil sharma) हंसने लगते हैं. हालांकि, उन्होंने ये बात मजाक में कही. लेकिन अगर देखा जाए तो अक्षय (Akshay Kumar flop films) की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन करने में असफल रहीं हैं. 

अक्षय की पिछली कुछ फिल्मों पर नजर डालें तो इस साल उनकी तीन फिल्में रिलीज हुईं. जिनमें ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’ का नाम शामिल है. उनकी ये तीनों ही फिल्में ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया. वहीं, अब उनकी फिल्म ‘कठपुतली’ (Cuttputlli box office collection) रिलीज हुई है. अब देखने वाली बात होगी कि उनकी इस फिल्म का कलेक्शन कितना रहता है. अगर आपको खिलाड़ी कुमार की अन्य फिल्मों के बारे में बताएं तो इसके अलावा भी उनके पास कई फिल्में (Akshay Kumar upcoming movies) हैं. जिनमें ‘ओह माय गॉड 2’, ‘2एक्सएल’, ‘राम सेतु’, ‘हेरा फेरी 3’, ‘राउडी राठौर 2’, ‘कैप्सूल गिल’, ‘सेल्फी’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का नाम शामिल है. 






संबंधित लेख

First Published : 04 Sep 2022, 03:50:36 PM




For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.




Leave a Reply

Your email address will not be published.