Happy Birthday Soha Ali Khan: करीना कपूर (Kareena Kapoor) बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. करीना जितनी अच्छी अदाकारा हैं उतनी ही अच्छी वह पत्नी, मां और भाभी भी है. करीना अपने रिश्तों को कितना सहेज कर रखती हैं ये बात तो किसी से छिपी नहीं है. करीना के शो में भी कई बार ऑडियंस ने देखा है कि उनके परिवार से लेकर उनके दोस्तों तक ने करीना की तारीफ की है. करीना कपूर की सास शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने तो यहां तक कहा था कि भले ही सैफ और सोहा उनके मैसेज का जवाब ना दें पर करीना हमेशा तुरंत जवाब देती हैं. करीना के फैन्स उनके अभिनय के साथ-साथ उनके इस व्यक्तित्व के भी दीवाने हैं.
आज 4 अक्टूबर को सोहा अली खान (Soha Ali Khan) के जन्मदिन के अवसर पर करीना कपूर ने अपनी ननद को बेहद ही खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. करीना ने सोहा अली खान, सबा अली खान और शर्मिला टैगोर के साथ एक बहुत पुरानी तस्वीर साझा की है. बेबो ने सोहा को बर्थडे विश करते हुए उन्हें “खूबसूरत और सहायक” बताया.
करीना कपूर ने यह फोटो शेयर कर सोहा अली खान को बर्थडे विश किया. (फोटो साभार – instagram @kareenakapoorkhan)
इसके साथ ही करीना ने अपनी और सैफ अली खान की शादी से भी कुछ अनदेखी फोटो शेयर की है. इस फोटो में दूल्हे बने सैफ अली खान अपनी दोनों बहने सोहा अली खान और सबा अली खान के साथ जाते दिख रहे हैं.
करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी की फोटो. (फोटो साभार – instagram @kareenakapoorkhan)
सोहा अली खान के जन्मदिन पर उनकी बड़ी बहन सबा अली खान ने भी एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है और बेहद खास अंदाज में उन्हें बर्थडे विश किया है.
सोहा के पति कुणाल केमु ने भी सोहा के साथ कई सारी फोटोज शेयर कर उनके लिए एक बेहद रोमांटिक और लंबा कैप्शन लिख उन्हें बर्थडे विश किया है.
अमेजन प्राइम पर दिखी थीं सोहा अली खान-
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो सोहा अली खान को आखिरी बार अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘हुश हुश’ में देखा गया है. इस सीरीज में उनके साथ जूही चावला, कृतिका कामरा भी दिखाई देते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kareena Kapoor Khan, Saif ali khan, Soha ali khan
FIRST PUBLISHED : October 04, 2022, 16:47 IST