Pranutan Bahl Age: प्रनूतन बहल का जन्म 10 मार्च 1993 को मुंबई में हुआ था (Pranutan Bahl Birthday). वह जाने-माने एक्टर मोहनीश बहल और एक्ट्रेस आरती बहल की बड़ी बेटी हैं (Pranutan Bahl Family). उनकी छोटी बहन का नाम कृषा बहल है. प्रनूतन मशहूर एक्ट्रेस नूतन की पोती हैं (Nutan Granddaughter). इस वजह से फिल्म दर्शक व समीक्षक कई बार दोनों के लुक्स और एक्टिंग स्किल्स की तुलना भी करने लगते हैं.