भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) जगत में बंगाली अभिनेत्रियों ने एक अलग पहचान बनाई है. बंगाल से कई ऐसी अभिनेत्रियां आई हैं, जिनकी प्रतिभा ने दर्शकों को अपनी ओर खींचा है. पाउली डैम (Paoli Dam) एक ऐसी ही अभिनेत्री हैं, जो आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. पाउली ने मुख्यत: बांग्ला सिनेमा में काम किया है. बॉलीवुड में वे ‘हेट स्टोरी’ (Hate Story) में नजर आई थीं और अपने बोल्ड अंदाज से सबका ध्यान खींच लिया था.
पाउली डैम का जन्म 4 अक्टूबर 1980 को हुआ था. वे मूलत: फरीदपुर की हैं, जो अब बांग्लादेश में है. पाउली पढ़ने में शुरू से होशियार थी. उन्होंने कैमिस्ट्री से ग्रेजुएशन किया है. शुरुआती दिनों में पाउली की इच्छा कैमिकल रिसर्चर बनने की थी. इसके बाद उनका रुझान एविएशन इंडस्ट्री की तरफ हुआ और वे पायलट बनने का सपना देखा करती थीं.
एक्टिंग की दुनिया में आने नहीं सोचा
पाउली ने क्लासिकल डांस की तालीम ली है और उन्होंने थिएटर भी किया है. पाउली ने कभी भी एक्टर बनने का सपना नहीं देखा था लेकिन उनकी किस्मत उन्हें मनोरंजन की दुनिया में ले आई. उन्होंने 2003 में बंगाली टीवी सीरीज से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. पाउली के काम को पसंद किया गया और टीवी की दुनिया में उन्होंने काफी काम किया. टीवी की दुनिया से उन्हें बांग्ला सिनेमा में काम करने का मौका मिला और यहां भी उनके काम को तारीफ मिली.
बोल्ड किरदार से बॉलीवुड में एंट्री
2012 में पाउली डैम को विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने अपनी फिल्म ‘हेट स्टोरी’ के जरिए बॉलीवुड में लेकर आए. पहली ही फिल्म में उनके बोल्ड अवतार ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. फिल्म में उन्होंने काफी बोल्ड सीन दिए. इसके बाद वे विक्रम भट्ट की ही फिल्म ‘अंकुर अरोड़ा मर्डर केस’ में नजर आईं. इसके बाद उन्होंने ‘गैंग ऑफ घोस्ट’ में एक आइटम नम्बर भी किया. लेकिन बॉलीवुड में उन्हें मनमुताबिक सफलता नहीं मिली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood Birthday, Vikram bhatt
FIRST PUBLISHED : October 04, 2022, 07:30 IST