‘बजरंगी भाईजान’ (Bajrangi Bhaijaan) फेम हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) को ‘भारत रत्न डॉ. आंबेडकर पुरस्कार 2022’ से सम्मानित किया गया था. तब हर्षाली ने इंस्टाग्राम पर अपने पुरस्कार के साथ कई तस्वीरें साझा की थीं और इसे अपनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के को-एक्टर सलमान खान और इसके डायरेक्टर कबीर खान को समर्पित किया था.
हर्षाली मल्होत्रा अपनी कुछ महीनों पुरानी तस्वीरों में ट्रॉफी के साथ मुस्कुराते हुए पोज देती हुई नजर आई थीं. वे जब अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुई थीं, तब उन्होंने लाल और सफेद रंग का लहंगा और गुलाबी रंग का गोल्डन बॉर्डर वाला दुपट्टा पहना हुआ था. वे अपने लंबे बालों में बेहद प्यारी लग रही थीं.
उन्होंने पुरस्कार के बारे में बताते हुए पत्र भी साझा किया था, जिसमें लिखा था, ‘अगले 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत के संविधान के प्रमुख शिल्पकार डॉ.. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की स्मृति में 12वें भारत रत्न डॉ. आंबेडकर पुरस्कार 2022 समारोह का आयोजन किया जा रहा है.’
हर्षाली को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए मिला था पुरस्कार
पत्र में आगे लिखा था, ‘आपने फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में बहुत ही सराहनीय काम किया था. इसके अलावा, आपने टीवी और फिल्मों में भी अच्छा अभिनय किया है. भारतीय सिनेमा के क्षेत्र में आपका योगदान बहुत महत्वपूर्ण और सराहनीय है, इसलिए हमारी जूरी कमेटी ने आपके नाम को 12वें ‘भारत रत्न डॉ. आंबेडकर पुरस्कार 2022′ के लिए चुना है.’
हर्षाली ने ‘बजरंगी भाईजान’ में निभाया था अहम रोल
हर्षाली ने पोस्ट के साथ दिए कैप्शन में लिखा था, ‘यह पुरस्कार सलमान खान, कबीर खान और मुकेश छाबड़ा अंकल को समर्पित करती हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया. महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी से ‘भारत रत्न डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार’ प्राप्त हुआ…’ बता दें कि कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में हर्षाली ने खास रोल निभाया था. यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी और सुपरहिट रही थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Harshaali Malhotra, Salman khan
FIRST PUBLISHED : July 10, 2022, 17:43 IST