Cinema

VIDEO: प्रेग्नेंट आलिया भट्ट को लेने एयरपोर्ट पहुंचे रणबीर कपूर, लुक के चलते हो गए ट्रोल


मुंबईः अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ (Heart Of Stone) की शूटिंग खत्म करके आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मुंबई वापस आ गई हैं. आलिया को रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां उन्हें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने जबरदस्त सरप्राइज दिया. रणबीर अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को लेने एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्हें देखकर आलिया भी काफी खुश हो गईं. इस दौरान रणबीर कैजुअल लुक में नजर आए और अब अपने लुक को लेकर अभिनेता ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. कई यूजर्स ने रणबीर कपूर के लुक पर नापसंदगी जाहिर की है.

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रणबीर कार की बैक सीट में बैठे दिखाई दे रहे हैं. उन्हें देखते ही आलिया खुश हो जाती हैं और जाते ही उन्हें गले लगा लेती हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कुछ यूजर्स ने रणबीर की पत्नी आलिया को सरप्राइज देने पर खूब वाहवाही की तो वहीं कुछ ने उनके लुक पर कॉमेंट किए.

वीडियो में रणबीर कपूर को पीले रंग की चेक शर्ट और लाइट बलू जींस पहने देखा जा सकता है. आलिया के एयरपोर्ट से बाहर आने से पहले रणबीर अपने फोन में गुम दिखे. रणबीर लगातार मोबाइल चला रहे थे, हालांकि इस बीच उन्हों वेब करते हुए पैपराजी को ग्रीट भी किया. रणबीर के बाल बिखरे थे और उन्हें ऐसे देखकर कुछ यूजर्स ने अजीबो-गरीब कॉमेंट करना शुरू कर दिया.

Ranbir Kapoor troll, Ranbir Kapoor, alia bhatt, Ranbir Kapoor alia bhatt, Ranbir Kapoor video, Ranbir Kapoor shamshera, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर ट्रोल, bollywood news

रणबीर कपूर अपने लुक को लेकर ट्रोल हो रहे हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @viralbhayani)

रणबीर का लुक, कुछ यूजर्स को बिलकुल पसंद नहीं आया. वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘लफंडर लग रहा है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा – ‘ये टपोरी ऐसे क्यों बैठा है, इसे एक समझदार व्यक्ति जैसे व्यवहार करना चाहिए.’ एक और यूजर लिखता है- ‘मैं रमता जोगी, मैं रमता जोगी.’ ऐसे ही कॉमेंट्स से पोस्ट का कॉमेंट सेक्शन भरा हुआ है.

Tags: Alia Bhatt, Bollywood news, Ranbir kapoor