Cinema

Alia Bhatt Airport Spotted | प्रेग्नेंट आलिया भट्ट को एयरपोर्ट लेने पहुंचे पति रणबीर कपूर, ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ फिल्म की शूटिंग पूरी कर लौटीं मुंबई | Navabharat (नवभारत)


प्रेग्नेंट आलिया भट्ट को एयरपोर्ट लेने पहुंचे पति रणबीर कपूर, ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ फिल्म की शूटिंग पूरी कर लौटीं मुंबई

मुंबई: अभिनेत्री गैल गैडोट (Gal Gadot) के साथ अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ (Heart of Stone) की शूटिंग खत्म करने के बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आखिरकार मुंबई वापस आ गई हैं। कुछ घंटो पहले आलिया को मुंबई एयरपोर्ट पर कम्फर्टेबल कपड़ों में स्पॉट किया गया। खास बात यह है कि पति रणबीर कपूर पत्नी आलिया को लेने एयरपोर्ट पहुंचे थे। दोनों ने एक सुपर स्वीट हग साझा किया जिसने हमारे दिलों को पिघला दिया है। 

आलिया का एयरपोर्ट फैशन हमेशा की तरह सुर्खियों में रहा हैं। एयरपोर्ट पर अदाकारा आरामदायक ब्लैक पैंट पहनी दिखाई दी। उन्होंने अपने लुक को ओवरसाइज़्ड व्हाइट शर्ट के साथ कम्पलीट किया था। इसके साथ ही अभिनेत्री ने एक ट्रेंडी व्हाइट बैग और व्हाइट स्नीकर्स के साथ लुक को एक्सेसराइज़ किया थी। हम तस्वीर में बेबी बंप भी देख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें

बता दें, आलिया-रणबीर की शादी इस साल अप्रैल में 14 तारीख को हुआ था।  इसकी शादी में परिवार के अलावा सिर्फ कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। इनकी शादी काफी दिनों तक चर्चा में रही थी।