मुंबई : कॉमेडियन (Comedian) और एक्टर (Actor) वीर दास (Vir Das) को हाल ही में हवाई यात्रा के दौरान बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने अपने इस अनुभव को अपने ट्विटर हैंडल के जरिए अपने फैंस के साथ भी शेयर किया है। दिल्ली में फ्लाइट में बैठे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वीर दास को लगभग चार घंटे तक एयर इंडिया के फ्लाइट में बैठे रहना पड़ा। इतना ही नहीं इस असुविधा के चलते फ्लाइट में परेशान यात्रियों और कर्मचारियों के बीच हुए नोंक-झोंक को भी उन्हें सहन करना पड़ा।
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए लिखा, ‘चार घंटे से दिल्ली में एयर इंडिया की फ्लाइट में बैठा हूं। लेह में मौसम की वजह से एयर इंडिया के कर्मचारियों ने दावा किया कि अन्य उड़ानें रद्द कर दी गईं। अन्य सभी उड़ानें लैंड कर चुकी हैं। एयर इंडिया के यात्रियों ने विद्रोह करना शुरू कर दिया है। मनोरंजन समय।’ उन्होंने अपने एक दूसरे ट्विट में लिखा, ‘अब दोस्तों लेह में अपने लोगों को बुला रहे हैं। जो उन्हें बता रहे हैं कि मौसम साफ है। कप्तान कॉकपिट से बाहर नहीं आ रहा है। केबिन क्रू अंदर चला गया है। हम सभी 50 लोग विमान के सामने खड़े हैं। जैसे भूखे लोग हल्दीराम के खुलने का इंतजार कर रहे हों।’
यह भी पढ़ें
Now dudes are calling their people in Leh who are telling them the weather is clear. Captain is not coming out of the cockpit. Cabin crew has gone in. We’re just all 50 folks standing at the front of the plane. Like hungry dudes waiting for Haldirams to open.
— Vir Das (@thevirdas) July 16, 2022
उन्होंने आगे लिखा, ‘अब गरीब चालक दल नाराज यात्रियों को बता रहा है कि एयर इंडिया अन्य एयरलाइनों की तुलना में सुरक्षित है, यही वजह है कि वे उड़ान नहीं भर सकते हैं और उनके पास उच्च सुरक्षा मानक हैं। कुछ दोस्तों ने कॉर्पोरेट नीति और प्रबंधन शब्दजाल में लॉन्च किया है।
We have now reached “sir weather is not on the ground, weather is in the air”.
And
“I will write to the home minister”
🤷♂️
— Vir Das (@thevirdas) July 16, 2022
कप्तान कॉकपिट से बात करने की कोशिश कर रहा है। अब हम पहुंच गए हैं। ‘सर मौसम जमीन पर नहीं है, मौसम हवा में है’ और ‘मैं गृह मंत्री को लिखूंगा।’ उन्होंने अपने अगले ट्विट में लिखा, ‘यात्री आधे घंटे के बाद इसे फिर से शुरू करने के लिए तैयार हुए। कप्तान अभी भी कॉकपिट में चुप है। मैं अपडेट करता रहूंगा, क्योंकि और क्या करना है?
Now the passengers are back up front yelling. Air India manager is asking them to go back so we can take off. The captain and crew changed.
I felt like we went through so much together. Wishing them well. Now there’s a younger captain on the mic. Let’s hope he drives faster.
— Vir Das (@thevirdas) July 16, 2022
एयर होस्टेस से पूछा गया कि क्या वह ठीक है तो उसने कहा, ‘बिल्कुल सर। हमारे काम का हिस्सा है और हम हताशा को समझते हैं।’ अब यात्री पीछे-पीछे चिल्ला रहे हैं। एयर इंडिया के प्रबंधक उन्हें वापस जाने के लिए कह रहे हैं ताकि हम उड़ान भर सकें। कप्तान और चालक दल बदल गया। मुझे लगा जैसे हम एक साथ बहुत कुछ कर चुके हैं। उनका भला चाहते हैं।
The plane is moving! I’m so happy I could cry. I might just, my t shirt is soaked in sweat anyway. Maybe my tears are cooler than my sweat and can bring my body temperature down. pic.twitter.com/IgQMFy9Vgm
— Vir Das (@thevirdas) July 16, 2022
अब माइक पर एक युवा कप्तान है। आइए आशा करते हैं कि वह तेजी से ड्राइव करता है। विमान चल रहा है! मैं बहुत खुश हूं कि मैं रो सका। मैं बस, मेरी टी-शर्ट वैसे भी पसीने से लथपथ है। हो सकता है कि मेरे आंसू मेरे पसीने से भी ज्यादा ठंडे हों और मेरे शरीर का तापमान कम कर दें।’ एक्टर वीर दास ने अपने इस ट्विट में एयर इंडिया को भी टैग किया है। हालांकि, अब तक वीर दास के साथ हुए इस परेशानी को लेकर एयर इंडिया के तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।