आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और उनके पति एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. कपल अभी तक जहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) लेकर लाइमलाइट में थे, वहीं अब अपने आने वाले बेबी को लेकर खबरों में हैं. आपको बता दें कि आलिया-रणबीर ने एक-दूसरे को पांच साल तक डेट करने बाद इसी साल 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया था. कपल अपनी शादी के लगभग दो महीने बाद अब अपने पहले बच्चे को स्वागत करने के लिए तैयार हैं.
रणबीर कपूर ने ‘शमशेरा’ के प्रमोशन के दौरान आने वाले अपने बेबी को लेकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने आलिया भट्ट की भी तारीफ की और कहा आलिया के साथ बहुत सेफ महसूस करता हूं. उन्होंने हाल ही में हार्पर बाजार इंडिया को बताया, “आलिया और हम एक अच्छे दोस्त की तरह थे और एक दूसरे के साथ अच्छा महसूस करते थे.”
खुद को एक्सप्रेसिव नहीं मानते रणबीर
रणबीर कपूर ने आगे कहा, “हम एक-दूसरे के साथ बात करते हैं, हंसते हैं,और एक-दूसरे के साथ ईमानदार है. मैं बहुत एक्सप्रेसिव व्यक्ति नहीं हूं, लेकिन मैं उसके साथ खुद को एक्सप्रेस कर लेता था. और आप जानते हैं, आपके दिल में किसके के लिए क्या है, आप किसके साथ सुरक्षित महसूस करते हैं. मैं आलिया के साथ हमेशा खुद को सुरक्षित महसूस करता हूं और मुझे लगता है कि वह भी मेरे साथ खुदको सुरक्षित महसूस करती है. हम भाग्यशाली हैं कि हमने एक-दूसरे को पाया.”
हमेशा से बच्चे चाहते थे कपल
बाजार इंडिया को दिए इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने कहा कि वो और आलिया पहले दिन से बच्चे के बारे में बात कर रहे हैं. रणबीर ने बताया कि वो और उनकी पत्नी हमेशा से बच्चे चाहते थे. उन्होंने कहा, “जिंदगी में एक नया चैप्टर शुरू करने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं, मैं इंतजार नहीं कर सकता.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alia Bhatt, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 13:21 IST