Cinema

VIDEO: सुजैन खान रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग कुछ ऐसे कैलिफोर्निया में मना रही हैं छुट्टियां


बॉलीवुड की फेमस इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान (Sussanne Khan) इन दिनों अपने कथित बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी ( Arslan Goni) संग प्राइवेट टाइम स्पेंड कर रही हैं. बॉलीवुड का यह रूमर्ड कपल इन दिनों कैलिफोर्निया में है. जहां से सुजैन खान लगातार अपने बॉयफ्रेंड संग वीडियो और तस्वीरे शेयर कर अपने वेकेशन के बारे में लगातार अपडेट दे रही हैं. इन्हीं सब के बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं.

सुजैन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “जब गर्मी दूर तो आपको अपने नए ‘घर’ जैसा महसूस कराती है… फ़ूड कोमा, फ्रेंड्स, समुद्र, मेस्कल और ढेर सारा लोल्सस”. बता दें कि सुजैन ने इस वीडियो को कई सारी फोटो मिलाकर बनाया है,जिसमें वह और अर्सलान अलग-अलग लोकेशन पर अलग-अलग आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं.

करण जौहर की पार्टी में एक साथ दिखे
आपको बता दें कि सुज़ैन खान की पहली शादी बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन( Hrithik Roshan) से हुई थी. इस जोड़ी से दो प्यारे बेटे रेहान और रिदान रोशन हैं. हालांकि, 14 साल का खुशहाल शादीशुदा जीने के बाद इन दोनों साल 2014 में अलग हो गए थे. तलाक के बाद सुज़ैन-ऋतिक अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं. जहां सुजैन एक्टर अली गोनी के भाई अर्सलान को डेट कर रही हैं, वहीं, ऋतिक एक्ट्रेस व सिंगर, एक्ट्रेस सबा आजाद (Saba Azad) को डेट कर रहे हैं. चारों को पहली बार एक साथ एक मंच पर करण जौहर की बर्थडे पार्टी में देखा गया था. तबसे ये लोग अपनी खास केमेस्ट्री को लेकर खबरों रहते हैं.

ऋतिक संग लगातार फोटो-वीडियो शेयर कर रही हैं सबा
बता दें कि हाल ही में सबा ने अपने इंस्टाग्राम फीड पर एक खूबसूरत तस्वीर साझा की थीं और ऋतिक को फोटोग्राफर के रूप में टैग किया था. अपनी फोटो को शेयर करते हुए सबा ने कैप्शन में लिखा था, ‘न सेल्फी, न मेरी कॉफी..ऋतिक रोशन द्वारा ली गई तस्वीर.” इसके अलावा सबा ने तस्वीर के लोकेशन के रूप में पेरिस, फ्रांस को टैग किया था. इसके बाद दोनों को पेरिस में लॉन्ग ड्राइव पर जाते हुए देखा गया था.

ऋतिक रोशन -सबा आजाद ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है. लेकिन सुजैन खान-अर्सलान गोनी अपने रिलेशनशिप को ऑफियल कर चुके हैं. इन दिनों जहां सुजैन-अर्सला कैलिफोर्निया में हैं तो वहीं ऋतिक-सबा पेरिस में एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं.

Tags: Bollywood news, Hrithik Roshan, Sussanne Khan