मुंबई : कॉमेडियन (Comedian) कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इस वक्त अपने लाइव शो (Live Show) को लेकर काफी व्यस्त चल रहे है। वो अपना ये शो कनाडा में कर रहे है। अभिनेता के सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी उनके बड़ी तादाद में फैंस है। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक तस्वीर को लेकर कपिल शर्मा काफी चर्चा में बने है। वायरल तस्वीर में एक्टर कनाडा पुलिस अफसरों के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे है।
कपिल शर्मा के दोनों बगल कनाडा के ऑफिसर खड़े हैं और अपने मोबाइल से कपिल शर्मा के साथ सेल्फी ले रहे है। जिसे देखकर ये कहना गलत नही होगा कि कनाडा पुलिस भी कपिल शर्मा की बिग फैन है। एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को अपने हैंडल से शेयर किया है। यूजर ने मस्ती करते हुए लिखा, ‘कपिल शर्मा थोड़ा संभल के अमेरिका जेल में इलेक्ट्रॉनिक चक्की होती है… ढेर सारा प्यार आप हमेशा दुनिया का मनोरंजन करें!’ यूजर के इस पोस्ट पर कपिल शर्मा ने यूजर का धन्यवाद किया है।
यह भी पढ़ें
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) July 10, 2022
फैंस भी इस पोस्ट को लाइक कर मस्ती भरे कॉमेंट्स कर रहे है। गौरतलब है कि कपिल शर्मा इन दिनों अपनी टीम के साथ यूरोप टूर पर है। जहां वो जमकर शो कर रहे है।
कपिल शर्मा के साथ सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और चंदन प्रभाकर भी है। कपिल शर्मा वहां से अपनी तस्वीरें और वीडियोज अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करते रहते है।