मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इस वक्त काफी सुर्खियों में है। वो इस वक्त करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के 17वें सीजन का हिस्सा बने है। जहां अपने द्वारा दिए स्टेटमेंट्स के चलते खबरों की हेडलाइन बने है। वहीं अब एक और खुशी से चौंका देने वाली खबर सामने आई है। अभिनेता बहुत जल्द ही बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के पड़ोसी बनने वाले है। वो समय दूर नहीं जब उनका भी शाहरुख खान की मन्नत के बगल उनका आशियाना होगा।
जहां रणवीर सिंह अपनी पत्नी और बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ अपनी दुनिया बनाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह ने इस आशियानें की डील को अपने पिता जगजीत सुंदर सिंह के साथ मिलकर किया है और ये डील फाइनल भी हो चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार रणवीर सिंह और उनके पिता जगजीत सुंदर सिंह ने भवनानी की फर्म ओह फाइव ओह मीडिया वर्क्स एलएलपी का एक रियल स्टेट सौदा किया है। अब जाहिर सी बात हैं कि यह सौदा रणवीर सिंह ने किया है। तो इस घर की कीमत भी अधिक ही होगी। इस घर का सौदा 119 करोड़ रुपये में हुआ है।
यह भी पढ़ें
जिसके बाद अब रणवीर सिंह बांद्रा में 19 कार पार्किंग की सुविधा के साथ इस आलीशान घर क्वाड्राप्लेक्स के भी मालिक बन गए है। रणवीर से अपने इस घर से बैंडस्टैंड से समुंद्र का नजारा देख सकते है साथ ही शाहरुख खान के पड़ोसी भी बन गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये डील बीते 8 जुलाई, 2022 को हुआ। दस्तावेजों पर जगजीत सुंदर सिंह और भवनानी ने अपने हस्ताक्षर किए। इस डील में कुल 118.94 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। वहीं 7.13 करोड़ रुपये स्टांप ड्यूटी में लगा। अगर हम बात करें प्रॉपटी के एरिये कि तो यह प्रॉपटी 11,266 वर्गफुट में फैला हैं। जिसमें 1,300 वर्गफुट का टेरेस भी है। हालांकि, अब तक इस पर कोई अधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।