Cinema

बॉलीवुड पर जमकर बरसीं मल्लिका शेरावत, बोलीं- ‘जब तक आप समझौता नहीं करते, कोई…’


मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) एक बार फिर बिग स्क्रीन पर वापसी को तैयार हैं. अभिनेत्री ‘आरके/आरके’ (RK/RKay) फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगीं. ऐसे में वह जोरों-शोरों से अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में जुटी हैं. मल्लिका शेरावत की यह फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होगी. इस बीच उन्होंने इंडस्ट्री के उस एक वर्ग के बारे में भी बात की, जो उनकी एक्टिंग से ज्यादा उनके ग्लैमर और शरीर के बारे में बात करता है. मल्लिका का कहना है कि इंडस्ट्री में उनके अभिनय से ज्यादा उनके शरीर और ग्लैमर पर ध्यान दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के एक वर्ग को लेकर नाराजगी भी जाहिर की.

मल्लिका शेरावत का कहना है कि इंडस्ट्री में बिना कॉम्प्रोमाइज के कुछ नहीं मिलता. इस बारे में बात करते हुए वह कहती हैं- ‘आप बॉलीवुड में जब तक किसी बड़े स्टार के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं करते, तब तक आपके साथ कोई काम करने को तैयार नहीं होगा. ये हमारे बॉलीवुड की सच्चाई है. मैं ये सब अपने एक्सपीरियंस के साथ कह रही हूं. अगर कोई भी हीरोइन कहती है कि ये बात झूठ है तो यकीन मानिए वह खुद झूठ बोल रही है.’

दीपिका पादुकोण ने जो गहराइयां में किया, मैं 15 साल पहले कर चुकी हूंः मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत ने प्रभात खबर के साथ बातचीत में कहा- ‘दीपिका पादुकोण ने गहराइयां में जो किया, वह मैं 15 साल पहले ही कर चुकी हूं.’ मल्लिका कहती हैं- ‘अब इंडस्ट्री की अभिनेत्रियां अपने शरीर को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हो गई हैं. आपने दीपिका पादुकोण की गहराइयां तो देखी होगी, जो इस फिल्म में उन्होंने किया है, मैं 15 साल पहले अपनी फिल्म मर्डर में कर चुकी हूं. तब इसे लेकर बहुत बवाल मचा था, क्योंकि तब लोगों की सोच बहुत छोटी थी.’

मेरी एक्टिंग पर नहीं की गई बात
अपने अभिनय के बारे में बात करते हुए मल्लिका शेरावत कहती हैं- ‘इंडस्ट्री का एक वर्ग ऐसा है, जो मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करा था. ये लोग सिर्फ मेरे शरीर और ग्लैमर के बारे में बात करते थे. इन लोगों में से कभी किसी ने मेरे अभिनय के बारे में बात नहीं की. जबकि मैंने प्यार के साइड इफेक्ट, वेलकम और दशावतार जैसी फिल्में भी की हैं.’

Tags: Bollywood news, Mallika sherawat