मुंबई : पंजाब (Punjab) के मशहूर (Famous) गायक (Singer) दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साल 2003 में उन्हें मानव तस्करी के आरोप में दो साल की सजा सुनाई गई थी। इस अपराध में उनके भाई शमसेर सिंह भी शामिल थे। वहीं पटियाला कोर्ट ने इस सजा को जारी रखते हुए गुरूवार को दलेर मेहंदी को जेल भेज दिया है। दलेर मेहंदी को इस सजा को काटने के लिए पटियाला के सेंट्रल जेल भेजा जाएगा।
जहां इस वक्त पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू अपनी सजा काट रहे है। बता दें कि मानव तस्करी के आरोप में साल 2003 में दलेर मेहंदी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। लगभग 15 साल की हियरिंग के बाद साल 2018 में पटियाला की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 2 साल की कैद और 2 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। जिसके बाद दलेर मेहंदी को जमानत मिल गया था। दलेर मेहंदी ने ट्रायल कोर्ट की सजा के फैसले को पटियाला शेशन कोर्ट में चुनौती दिया था। वहीं आज गुरूवार को एडिशनल सेशन जज एचएस ग्रेवाल ने दलेर मेहंदी की याचिका को खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि दलेर मेहंदी अपने शो के लिए विदेश जाते थे। साल 1998-99 में वह 10 लोगों को अवैध तरीके से अपने साथ अमेरिका ले गए थे। जिसके लिए उन्होंने उनसे अच्छे खासे रकम वसूले थे। जब उनसे उन लोगों के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने उन 10 लोगों को अपनी टीम का सदस्य बताया था। वहीं अब उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।