बारिश का मौसम है और सावन के इस महीने में अगर बारिश का ही एक रोमांटिक गाना मिल जाए तो क्या कहने… इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और क्यूट कपल माने जाने वाले करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) का साथ में पहला गाना ‘बारिश आई है’ (Baarish Aayi Hai song) रिलीज हो चुका है. अपने-अपने वर्क-कमिटमेंट में बिजी करण और तेजस्वी की झलक यूं तो सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अक्सर मिलती रहती है, लेकिन इस गाने में इनकी क्यूट और रोमांटिक केमिस्ट्री साफ देखने को मिल रही है.
गाने की शुरुआत होती है एक फोन-कॉल से जिसमें तेजस्वी की दोस्त उन्हें कहते हुए सुनाई देती हैं कि 6 महीने में एक बार मिलते हो, तुम्हारा रिश्ता कैसे चलता है. इसपर तेजस्वी कहती हैं, ‘हम जब भी मिलते हैं, तो ऐसा लगता है कि हमें फिर से एक-दूसरे से प्यार हो गया है.’ बस फिर शुरू होता है ये रोमांटिक गाना. करण और तेजस्वी के इस गाने को VYRL ऑरिजन्स ने रिलीज किया है. इस गाने को स्टेबिन बेन और श्रेया घोषाल ने गाया है.
आप भी देखिए VYRL ऑरिजन्स का कुछ देर पहले रिलीज किया गया ये गाना.
करण और तेजस्वी की प्रेम कहानी बिग बॉस के घर में ही शुरू हुई है. बिग बॉस 15 के धमाकेदार सीजन की ट्रॉफ तेजस्वी घर लेकर गईं और करण तेजस्वी की इस जीत से काफी खुश थे. इसी शो के बाद से अक्सर करण-तेजस्वी साथ में मीडिया के कैमरों में कैद होते रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Karan Kundrra, Tejasvi Prakash
FIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 13:30 IST