Cinema

IMDB की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में साउथ सिनेमा का दबदबा, जानें किस मूवी को मिली कितनी रेटिंग


आईएमडीबी (IMDB) ने अपनी रेटिंग के आधार पर साल 2022 की टॉप 10 फिल्मों की सूची जारी की है. वे फिल्में जो इस साल 1 जनवरी से 5 जुलाई के बीच रिलीज हुई थीं, उन्हें इस लिस्ट में जगह दी गई है. इस सूची में भी साउथ की फिल्मों का दबदबा नजर आया, क्योंकि दो साउथ फिल्में रेटिंग के आधार पर पहले और दूसरे स्थान पर आने में कामयाब रहीं.

इस लिस्ट में पहला स्थान कमल हासन के अभिनय से सजी फिल्म ‘विक्रम’ को दिया गया, जबकि दूसरे स्थान पर यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आईएमडीबी ने उन फिल्मों को ही इस लिस्ट में जगह दी है, जो 7 या उससे ज्यादा रेटिंग पाने में सफल रही हैं.

‘द कश्मीर फाइल्स’ का दिखा जलवा
अनुपम खेर की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 8.3 की रेटिंग के साथ 3 स्थान पर रही. इस लिस्ट में 5वां स्थान एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को दिया गया, जिसे समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों ने समान रूप से सराहा था. अमिताभ बच्चन के अभिनय से सजी फिल्म ‘झुंड’ 7.4 की रेटिंग के साथ 7वें स्थान पर रही.

नागराज मंजुले के निर्देशन में बनी ‘झुंड’ जी5 पर दिखाई जा रही है. आइए, आईएमडीबी (IMDB) की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में जगह बनाने वाली मूवीज और उनकी रेटिंग के बारे में जानते हैं-

1. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही ‘विक्रम’ को 8.6 रेटिंग मिली.
2. अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को 8.5 रेटिंग मिली.
3. जी5 पर स्ट्रीम हो रही ‘द कश्मीर फाइल्स’ को 8.3 रेटिंग मिली.
4. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही ‘हृदयम’ को 8.1 रेटिंग मिली.
5. नेटफ्लिक्स और जी5 पर स्ट्रीम हो रही ‘आरआरआर’ को 8.0 रेटिंग मिली.
6. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही ‘ए थर्सडे’ को 7.8 रेटिंग मिली.
7. जी5 पर स्ट्रीम हो रही ‘झुंड’ को 7.4 रेटिंग मिली.
8. अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही ‘रनवे 34’ को 7.2 रेटिंग मिली.
9. नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को 7.0 रेटिंग मिली.
10. अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को 7.0 रेटिंग मिली.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., KGF 2, The Kashmir Files