राखी सावंत (Rakhi Sawant) और आदिल हुसैन दुर्रानी की डेटिंग की खबरें जब से सामने आई हैं, दोनों तब से हाथ ही नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है. एक्ट्रेस आदिल से अपना प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़तीं, लेकिन वे अपनी किसी-न-किसी बात से लोगों को हैरानी में डाल देती हैं.
राखी ने अपने प्यार आदिल के लिए ऐसी बात बोली है, जिससे उनके फैंस चकित हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राखी ने बताया कि आदिल को उनके साथ रिश्ते की वजह से सामाजिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, आदिल की बहन की शादी में दिक्कतें आ रही हैं, जिसकी वजह राखी सावंत के साथ आदिल के रिश्ते को माना जा रहा है.
राखी सावंत और आदिल हुसैन ने सिद्धार्थ कन्नन से की बात
राखी सावंत और आदिल हुसैन ने सिद्धार्थ कन्नन से हुई बातचीत में अपनी जिंदगी और रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने इशारों-इशारों में कहा, ‘बॉलीवुड में कई मुसलमान हैं, क्या उनकी शादी नहीं हुई? क्या वे लड़कियां एक्सपोजर से दूर रहीं? क्या वे आइटम सॉन्ग की हिस्सा नहीं थीं?’
राखी सावंत के खिलाफ आदिल हुसैन को भड़का रहे लोग
राखी ने बताया कि क्यों आदिल उनसे शादी नहीं कर रहे हैं. वे अपनी बात जारी रखती हैं, ‘मैं एक अलग माहौल से ताल्लुक रखती हूं. अगर आगे कभी हमारी शादी होती है, तो क्या मेरे होने से उनके परिवार पर असर पड़ेगा?’ आदिल की बहन की शादी होगी. उन्हें कुछ लोग भड़का रहे हैं कि अगर वे मुझे बहू बनाएंगे तो उनकी बहन से शादी कौन करेगा.’
राखी सावंत ने लोगों की सोच पर उठाए सवाल
राखी सावंत ने कहा कि क्या वे कोई आतंकी हैं, जिनसे कोई शादी नहीं करेगा. वे पूछ रही हैं कि वे आदिल की बहन को अच्छे रिश्ते न मिलने की वजह कैसे हो सकती हैं. एक्ट्रेस आखिर में कहती हैं, ‘रिश्ते स्वर्ग से बनकर आते हैं.’ कपल ने अपनी प्यार भरी जिंदगी के बारे मं कई बातें भी बताईं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rakhi sawant
FIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 17:36 IST