आमिर खान की बेटी इरा खान (Ira Khan) सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है.
Ira Khan (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली :
आमिर खान की बेटी इरा खान (Ira Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को हर समय अपडेट रखना पसंद करती हैं. इसके साथ ही अपनी बीएफ नुपुर शिखर (Nupur Shikhare) के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. ये दोनों एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने में कभी नहीं हिचकिचाते हैं. अब, कुछ घंटे पहले, इरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बीएफ (Nupur Shikhare) और दादी जीनत हुसैन के साथ तस्वीरों का एक नया कोलाज शेयर किया है. तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने उन्हें कैप्शन दिया है कि ‘रैंडम हैप्पी फोटो’ इस पोस्ट पर कई सारे लोगों ने प्यार जाहिर किया है, जिसमें से एक उनके पापा के साथ फिल्म में काम कर चुकी एक्ट्रेस फातिमा सना शेख भी हैं.
यह भी जानिए – हॉलिडे मोड में अभी भी हैं महेश बाबू, इस तस्वीर ने सब बयां किया
आपको बता दें, फातिमा सना शेख ने कमेंट में दिल के इमोजी सेंड किए थे. कुछ साल पहले, इरा (Ira Khan)ने थिएटर निर्देशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने हेज़ल कीच के साथ यूरिपिड्स मेडिया नाटक का निर्देशन किया था. इरा (Ira Khan) आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता के दो बच्चों में सबसे छोटी हैं. उसके बाद आमिर खान ने निर्देशक किरण राव से 15 साल तक शादी की थी, जिसके बाद पिछले साल इनका तलाक भी हो गया था.
संबंधित लेख
First Published : 19 Jul 2022, 05:51:37 PM