Cinema

दिग्गज गायक भूपिंदर सिंह के निधन से भावुक हुए अजय देवगन, बोले- ‘उनकी आवाज मुस्कुराहट ला देती थी’


म्यूजिक इंडस्ट्री के लेजेंड्री गायक भूपेंद्र सिंह का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने ‘दुनिया छूटे यार ना छूटे (धर्म कांटा), बीती ना बिताई रैना (परिचय), दिल ढूंढता है (मौसम), ‘नाम गुम जाएगा’ जैसे कई मशहूर गाने गाए थे. अपनी आवाज से म्यूजिक इंडस्ट्री में खुद की पहचान बनाने वाले भूपेंद्र के गाने हमेशा उनके चाहने वालों के दिल पर राज करेंगे. देश के इस जाने-माने सिंगर के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स और सिंगर्स ने ट्विटर का सहारा लेते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी हैं. एक नजर डालते हैं उनके ट्वीट्स पर-

अजय देवगन ने ट्वीट में लिखा, “भूपिंदर जी के निधन से गहरा दुख हुआ. उनकी आवाज ने लाखों लोगों को खुशी दी और उनकी आवाज में एक यूनिकनेस थी जो लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला देती थी. उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.”

विशाल ददलानी ने कहा उनकी आवाज ही उनकी पहचान थी

विशाल ददलानी ने भूपिंदर सिंह के निधन की खबर की जानकारी मिलने के बाद दिग्गज सिंगर को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भूपिंदर जी की याद में, एक अच्छे समय की बेहतरीन आवाज, यह बहुत ही दुःख की बात है कि लता जी की तरह वह भी हमें छोड़ गए और उनको फॉलो किया, जोकि उन्होंने बहुत ही खूबसूरत तरीके से आरडी बर्मन के गाने ‘नाम गुम जाएगा’ गाने में किया. उनकी आवाज ही उनकी पहचान है और हमेशा याद रहेगी हमें.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि

भूपेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लिखते हैं,”दशकों से यादगार गीत देने वाले श्री भूपिंदर सिंह जी के निधन से व्यथित हूं. उनके काम ने कई लोगों को प्रभावित किया. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थना उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.”

स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे भूपिंदर सिंह

अपनी गायकी से आंखों में नमी और चेहरों पर मुस्कान लाने वाले सिंगर भूपिंदर सिंह पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से जूझ रहे थे और इस बात की जानकारी खुद उनकी पत्नी और उनके साथ कई गाने गा चुकीं गायिका मिताली सिंह ने दी. म्यूजिक डायरेक्टर उत्तम सिंह के अनुसार भूपिंदर सिंह का अंतिम संस्कार सोमवार की रात को करीब साढ़े 11 बजे ओशिवारा शमशान भूमि में किया जाएगा. उनके गानों की बात करे तो उन्होंने ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘अहिस्ता अहिस्ता’, ‘दूरियां’ जैसी फिल्मों के लिए गाने गाए.

Tags: Ajay Devgn, Singer