अजय देवगन के लिए उनकी यह फिल्म कई तरह से खास है. यह अभिनेता के करियर की 100वीं फिल्म थी,
अजय देवगन को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार (Photo Credit: social media)
highlights
- यह अभिनेता के करियर की 100वीं फिल्म थी.
- फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
- अजय देवगन के लिए उनकी यह फिल्म कई तरह से खास है
:
सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए अपने करियर का तीसरा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने पर अजय देवगन ने कहा, ‘मैं ‘तन्हाजी-द अनसंग वॉरियर’ के लिए 68वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में सूर्या के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने के लिए उत्साहित हूं. सूर्या को ‘सोरारई पोट्रु’ के लिए यह पुरस्कार मिला है. मैं सभी को धन्यवाद देता हूं. सबसे बढ़कर मेरी क्रिएटिव टीम, दर्शकों और मेरे प्रशंसकों का शुक्रिया करना चाहूंगा. साथ ही अपने माता-पिता और ईश्वर को उनके आशीर्वाद के लिए भी आभार व्यक्त करता हूं. मेरी ओर से अन्य सभी विजेताओं को भी उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई.
अजय देवगन के लिए उनकी यह फिल्म कई तरह से खास है. यह अभिनेता के करियर की 100वीं फिल्म थी, जिसमें अजय देवगन ने मराठा अस्मिता को दिखाया था. फिल्म में अजय देवगन ने बहादुर सुभेदार तानाजी मालुसरे का किरदार निभाया था, जो मराठा साम्राज्य को फिर से हासिल करने के लिए क्रूर मुगल सरदार उदयभान सिंह राठौर (सैफ अली खान) के खिलाफ खड़ा होता है. इस फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
ये भी पढ़ें-National Film Awards: जानें किसे मिला इस बार का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ?
वहीं, सूर्या की ‘सोरारई पोटरु’ को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला. बेस्ट हिंदी फिल्म ‘तुलसीदास जूनियर’ रही.
संबंधित लेख
First Published : 22 Jul 2022, 06:47:39 PM