सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर किया स्टाइलिश Video (Photo Credit: फोटो- @sidmalhotra Instagram)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की गिनती बॉलीवुड के दमदार एक्टर्स में होती है. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की जबरजस्त फैन फॉलोइंग है. हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) रेड कलर के कोट, पैंट और शर्ट में दिखाई दे रहे हैं. सिद्धार्थ ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘Never met a jacket that didn’t like Me.’
यह भी पढ़ें: Ek Villain Returns: फिल्म की रिलीज से पहले वायरल हुईं तारा सुतारिया कीं Unseen Photos
सिद्धार्थ मल्होत्रा के इस वीडियो को कुछ ही समय में लाखों व्यूज मिल चुके हैं. 18 साल की उम्र में बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने अपनी मेहनत और हुनर से बॉलीवुड में एक खास पहचान बनाई है. सिद्धार्थ ने साल 2010 में करण जौहर की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर बॉलीवुड में एंट्री की थी. इसके बाद उन्होंने साल 2012 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया. ये फिल्म आलिया भट्ट् और वरुण धवन की भी डेब्यू फिल्म है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा की नेटवर्थ 10 मिलियन डॉलर है. एक फिल्म के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा 5 से 7 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह शांतनु बागची की फिल्म मिशन मजनू में नजर आने वाले हैं.
संबंधित लेख
First Published : 19 Jul 2022, 07:25:58 PM
For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.