Cinema

लता मंगेशकर का अब पूरा होगा ड्रीम प्रोजेक्ट, ‘स्वर मौली’ नाम से खुलेगा वृद्धाश्रम


स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) इसी साल फरवरी में दुनिया को अलविदा कह गईं. आज वह भले हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी मधुर आवाज में गुनगुनाए हजारों गानों के जरिए वह हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी. लता मंगेशकर हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे रहीं. म्यूजिक इंडस्ट्री या देश में आई कोई भी आपदा के लिए वह हमेशा मदद के लिए तैयार रहती थीं. आज वह हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनका एक ड्रीम प्रोजेक्ट था, जो उनके जीते-जी तो पूरा नहीं हो सका, लेकिन उनके जाने के बाद अब उनके परिवार ने साकार कर दिया.

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के परिवार ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नासिक में ‘स्वर मौली’ फाउंडेशन की शुरुआत की है. मंगलवार को लता मंगेशकर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए उनके ड्रीम प्रोजेक्ट के साथ ये जानकारी साझा की गई.

लता दी की एक तस्वीर के साथ ‘स्वर मौली’ फाउंडेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है, ‘स्वर मौली भारत की कोकिला लता मंगेशकर का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है. संगीत और परफॉर्मिंग आर्ट, सिनेमा और रंगमंच के क्षेत्र के लोगों की इस फाउंडेशन के जरिए मदद की जाएगी. इस फाउंडेशन का मुख्य लक्ष्य वृद्धाश्रम का निर्माण करना है. यह मुख्य रूप से उन कलाकारों के लिए है, जिनकी उम्र ज्यादा हो चुकी है. स्वर मौली फाउंडेशन एक धर्मनिरपेक्ष और गैर-लाभकारी संगठन है.’ फैंस इस पोस्ट के जरिए लता मंगेशकर के बड़े दिल की तारीफ कर रहे हैं.

Lata Mangeshkar, Lata Mangeshkar news, Swar Mauli old age home , Lata Mangeshkar dream project, Social Media. Viral News, लता मंगेशकर

‘स्वर मौली’ फाउंडेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके मुख्य उद्देश्य की जानकारी दी गई है. वेबसाइट के मुताबिक, लता मंगेशकर ने अपने जीवनकाल में कहा था कि किसी भी वृद्ध को उम्र में आखिरी पड़ाव में लाचार नहीं छोड़ा जाना चाहिए.

वेबसाइट पर इस फाउंडेशन के को- फाउंडर में लता मंगेशकर, उनकी छोटी बहन उषा मंगेशकर, उनकी भतीजी रचना शाह और संगीतकार मयूरेश पई के नाम लिखे हैं. इसके साथ ही बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम और फिल्ममेकर मधुर भंडारकर इसके पांच सदस्यीय सलाहकार समिति के सदस्यों में शामिल हैं.

Tags: Lata Mangeshkar