Cinema

मशहूर एक्टर टीकू तलसानिया की बेटी बेहतरीन एक्टिंग के लिए हैं बेहद फेसम, लेकिन इन वजहों से होती हैं जमकर ट्रोल


बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन टीकू तलसानिया (Tiku Talsania) अपने कॉमिक एक्टिंग के दम पर फैंस के बीच एक अलग ही पहचान बना चुके हैं. वह ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘बोल राधा बोल’, ‘अंदाज अपना अपना’ जैसी कई शानदार फिल्मों के जाने जाते हैं. बता दें कि बॉलीवुड में टीकू तलसानिया अपने जोक्स, फन और यूनिक स्टाइल के लिए फेमस हैं. शायद ही आपको पता हो कि उनकी ग्लैमसर बेटी बॉलीवुड में बहुत पहले ही एंट्री कर चुकी है, वह बॉलीवुड में अपने बिंदास अंदाज के लिए फेमस हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @shikhatalsania)