Cinema

शाहरुख खान को इस अभिनेता ने दी नसीहत, बोले- ‘पठान मत करिए, फ्लॉप हो जाएगी’


मुंबईः शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. ऐसे में अभिनेता के फैंस बेहद उत्साहित हैं. शाहरुख खान की बैक टू बैक कई फिल्में लाइन में हैं. वह जवान, डंकी और पठान जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे. खासकर ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर एक ओर जहां किंग खान के फैन उत्साहित हैं तो वहीं किसी को ऐसा भी लगता है कि शाहरुख को ये फिल्म नहीं करना चाहिए. अब शाहरुख खान के बारे में ऐसा कौन सोचता है, यह भी आपको बता ही देते हैं. ये कोई और नहीं बल्की कमाल आर खान यानी केआरके (KRK) हैं.

ट्विटर पर अपने ट्वीट्स से खलबली मचाने वाले फिल्म क्रिटिक और अभिनेता कमाल आर खान ने अब शाहरुख खान और उनकी फिल्म पठान को लेकर एक ट्वीट किया है. जिसमें उनका कहना है कि शाहरुख को यह फिल्म नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह ‘हैप्पी न्यू ईयर (201)’ ‘फैन (2016)’ और ‘जब हैरी मेट सेजल (2017)’ की तरह एक बड़ी डिजास्टर साबित होने वाली है.

केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘मैंने शाहरुख खान हैप्पी न्यू ईयर, फैन और जब हैरी मेट सेजल फिल्में नहीं करने का सुझाव दिया. लेकिन, उन्होंने वो फिल्में कीं और सभी 3 फिल्में डिजास्टर साबित हुईं. अब मैं उन्हें एक बार फिर सुझाव देता हूं कि वे पठान नहीं करें, क्योंकि यह एक निश्चित फ्लॉप साबित होगी.’

Shah Rukh Khan, Pathaan, KRK, SRK, SRK upcoming movies, SRK films, Shah Rukh Khan movies, Shah Rukh Khan films, Pathaan release date, शाहरुख खान, केआरके, पठान, bollywood news, entertainment news

कमाल आर खान का ट्वीट. (फोटो साभारः ट्विटरः @Kamaalrkhan)

कमाल आर खान के इस ट्वीट के सामने आते ही शाहरुख खान के फैन उनके समर्थन में आ गए. एक यूजर ने केआरके को निशाने पर लेते हुए लिखा- ‘हैप्पी न्यू ईयर की क्रिटिक्स ने आलोचना की थी, हालांकि व्यावसायिक रूप से हिट साबित हुई थी. फैन ने भले ही व्यवसायिक रूप से अच्चा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन समीक्षकों ने इसे सराहा था.’

एक अन्य ने कमाल आर खान को निशाने पर लेते हुए लिखा- ‘उन्होंने फिल्म बनाई … रिलीज की तारीख की घोषणा की … टीजर आ रहा है. और अब आप कह रहे हैं कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.. आप शाहरुख से संपर्क भी नहीं कर सकते हैं और कह रहे हैं कि आपने सुझाव दिया है. कमाल आर खान, पठान धमाल मचा देगी.’

Tags: Kamaal R Khan, Shah rukh khan