Cinema

Kargil Vijay Diwas के मौके पर देखें ये 6 फिल्में, कारगिल युद्ध की जीत और शहीद हुए जवानों की दिला देंगी याद


फिल्म ‘एलओसी: कारगिल’ कारगिल युद्ध पर आधारित है. यह जेपी फिल्म्स के विशाल बैनर तले जेपी दत्ता द्वारा निर्मित और निर्देशित है. फिल्म में संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, सुनील शेट्टी, अजय देवगन, संजय कपूर, मनोज बाजपेयी और अक्षय खन्ना की लीड और अहम किरदार में हैं.