मुंबई: पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की सोशल मीडिया पर जारी की गई निर्वस्त्र तस्वीरों को लेकर उनके खिलाफ मंगलवार को एक प्राथमिकी दर्ज की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुंबई स्थित एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) ने अभिनेता के खिलाफ चेंबूर पुलिस से शिकायत की थी। चेंबूर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 292 (अश्लील किताबों आदि की बिक्री), 293 (युवाओं को अश्लील सामग्री की बिक्री), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द कहना, इशारा करना या किसी कृत्य को अंजाम देना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है। एनजीओ के एक पदाधिकारी ने आरोप लगाया था कि अभिनेता ने अपनी तस्वीरों से महिलाओं की भावनाओं को आहत किया और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है।
रणवीर सिंह ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ और ‘गली बॉय’ जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। पुलिस के अनुसार, अभिनेता ने गत बृहस्पतिवार को एक पत्रिका के लिए खिंचवाईं निर्वस्त्र तस्वीरों को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट पर साझा किया था। इसके बाद, एक एनजीओ और एक महिला वकील ने चेंबूर थाने में अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें
पुलिस ने पहले बताया था कि वकील एवं पूर्व पत्रकार ने महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग भी की है। (भाषा)