Cinema

Rinke Khanna B’day: जब अपनी बेटी रिंकी का नाम रखना भी भूल गए थे राजेश खन्ना, जानिए जन्म का किस्सा


रिंकी खन्ना (Rinke Khanna) उस दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना (Rajesh Khann) की बेटी हैं जिसकी एक झलक पाने के लिए लड़कियां घंटों इंतजार किया करती थी. जिसकी एक नहीं बल्कि 15 फिल्में लगातार सुपरहिट रहीं. लेकिन अफसोस की रिंकी एक भी हिट फिल्म अपने नाम नहीं कर पाईं. 27 जुलाई 1977 में जन्मीं रिंकी अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. आज इनके जन्मदिन पर बताते हैं 45 साल पहले की घटना, जब उनकी मां डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) दिमागी उलझन से जूझ रही थीं और उन्हें पता चला कि वह दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं.

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की पहली संतान ट्विंकल खन्ना का जन्म अपने पापा राजेश के बर्थडे 29 दिसंबर को ही हुआ था. सुपरस्टार राजेश अपनी बड़ी बेटी के जन्म पर बेहद खुश थे. बीमार पड़ने पर अपनी बेटी को लेकर खुद डॉक्टर के पास जाते थे लेकिन वहीं जब रिंकी खन्ना का जन्म हुआ तो ऐसे हालत हो गए कि बेटी का नाम रखना भी भूल गए थे.

dimple with twinkle and rinke

डिंपल कपाड़िया अपनी बेटियों रिंकी और ट्विंकल खन्ना के साथ. (फोटो साभार: twinklerkhanna/Instagram)

डिंपल कपाड़िया के लिए मुश्किल भरा समय था
कहते हैं कि राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं करने की पाबंदी लगा दी थी. डिंपल भी वहीं करती जो राजेश को पसंद था. उनकी पसंद के ही कपड़े  पहनती थीं. यहां तक कि उन्हीं लोगों से मिलती जिनसे राजेश मिलवाना पसंद करते. खुद को पूरी तरह अपने पति की चाहतों पर लुटा चुकीं डिंपल जब पहली बार मां बनीं तो वह पूरी तरह बच्चे की देखभाल में जुट गईं. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें आए दिन पत्रिकाओं में छपती रहतीं. कई बार ये खबर आती कि फिल्ममेकर डिंपल को अपनी फिल्मों में लेना चाहते हैं, और डिंपल अपने पति की रजामंदी का इंतजार कर रही हैं.

27 जुलाई 1977 को निराश हो गए थे राजेश खन्ना
इस तरह की खबरों और काफी हद तक राजेश खन्ना के व्यवहार से आहत अपनी शादी के तीसरे साल तक आते आते डिंपल बुरी तरह परेशान और फ्रस्टेट रहने लगी थीं. उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें. अभी इसी उधेड़बुन में परेशान थीं कि पता चला कि दोबारा प्रेग्नेंट हो गई हैं. राजेश को उम्मीद हो गई कि उन्हें दूसरा बेटा ही होगा. लेकिन 27 जुलाई 1977 को डिंपल कपाड़िया ने दूसरी बेटी को जन्म दिया, इससे काका को बड़ा झटका लगा. फिल्म जर्नलिस्ट इंग्रिड अलबकर्क के मुताबिक ‘राजेश ने कई महीनों तक अपनी दूसरी बेटी की तरफ ठीक से देखा भी नहीं था. परिवार इस नन्हीं बच्ची का नाम रखना भी भूल गया. बाद में इस बच्ची का नाम रिंकी रखा गया था’.

rinke khanna and twinkle khanna

रिंकी खन्ना ग्लैमर से दूर रहती हैं. (फोटो साभार: twinklerkhanna/Instagram)

रिंकी की मासूम हरकतों ने जीत लिया था अपने पापा का दिल
शुरुआत में तो राजेश खन्ना इस बात को लेकर उखड़े-उखड़े से रहें कि दूसरी संतान बेटा नहीं है. उस दौर में उनका करियर भी बुरे दौर से गुजर रहा था लेकिन बाद में नन्हीं रिंकी ने अपनी शरारतों और तोतली बातों से राजेश खन्ना का दिल जीत लिया. फिर राजेश के लिए उनकी दोनों बेटियां ही जान बन गईं और उन्हें बेहद प्यार करते थे. रिंकी आखिरी समय में अपने पापा के बेहद करीब रहीं और उनकी खूब देखभाल भी किया. (ये जानकारी यासिर उस्मान की कितान ‘राजेश खन्ना, कुछ तो लोग कहेंगे’ से  ली गई है).

ये भी पढ़िए-राजेश खन्ना की छोटी बेटी हैं बला की खूबसूरत, बॉलीवुड की गिनी-चुनी फिल्मों में ही किया है काम- देखें PHOTOS

रिंकी खन्ना ग्लैमर से दूर रहती हैं
रिंकी खन्ना के पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने फिल्मों में करियर बनाने की कोशिश की लेकिन जब कामयाबी नहीं मिली तो लाइम लाइट की दुनिया से दूरी बना ली. रिंकी ने बिजनेसमैन समीर सरन ने साल 2003 में शादी कर यूके शिफ्ट हो गईं. रिंकी और सरन एक बेटी के माता-पिता हैं.

Tags: Bollywood Birthday, Dimple kapadia, Entertainment Throwback, Rajesh khanna, Twinkle khanna