Cinema

राजेश खन्ना के प्यार में डिंपल कपाड़िया ने छोड़ दी थी फिल्मी दुनिया, शानदार फिल्मों के ठुकरा दिए थे ऑफर


राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के स्टारडम का जलवा ऐसा था कि उनके मोहपाश में जहां तमाम लड़कियां थीं, वहीं नई नवेली एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple kapadia ) भी आ गईं. कभी राजेश की एक झलक पाने के लिए उनके बंगले के बाहर खड़ी रहने वाली डिंपल के सामने हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार ने जब शादी का प्रस्ताव रखा था तो खुशी के मारे उनकी रातों की नींद गायब हो गई थी. ये सब किसी सपने के सच होने जैसा ही था. डिंपल ने इस बारे में ज्यादा सोचा-विचारा नहीं और फटाफट दोनों की शादी हो गई. यहां तक कि डिंपल ने अपनी पहली डेब्यू फिल्म ‘बॉबी’ के पूरे होने का भी इंतजार नहीं किया और शादी करके राजेश की दुल्हन बनकर उनके बंगले आशीर्वाद में शिफ्ट हो गईं.

राजेश खन्ना से शादी होने के बाद, डिंपल खुद को दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की मानने लगी थीं. डिंपल के लिए बेहद रोमांटिक दिन थे, जब शादी हुई तो वह ‘बॉबी’ फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. शूटिंग के दौरान ही डिंपल प्रेग्नेंट हो गई थीं. शादी के करीब 8 महीने बाद जब फिल्म ‘बॉबी’ रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर छा गई .फिल्म की कामयाबी के साथ ही ऋषि कपूर और डिंपल की जोड़ी हिट हो गई. नौजवानों के दिल पर डिंपल की मासूमियत भरी अदाकारी छा गई. कहां राज कपूर ने अपने बेटे ऋषि कपूर को लॉन्च करने के लिए ‘बॉबी’ बनाई थी और फिल्म रिलीज होते ही डिंपल सुर्खियों में आ गईं.

राजेश खन्ना नहीं चाहते थे कि डिंपल कपाड़िया फिल्मों  में काम करें
डिंपल कपाड़िया का बिंदास अंदाज, ड्रेस, हेयरस्टाइल, सब उस दौर में लड़कियों की पहली पसंद बन गई थी. मासूमियत भरी डिंपल की पहली फिल्म की सफलता को देख फिल्मी पंडित उनके टॉप एक्ट्रेस बनने की भविष्यवाणी करने लगे थे, लेकिन इन सबसे बेपरवाह डिंपल ने खुशी-खुशी राजेश की बात मान आने वाली तमाम फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए, क्योंकि राजेश कभी नहीं चाहते थे कि डिंपल फिल्मों में काम करें. शादी के बाद पूरी तरह राजेश खन्ना को समर्पित हो चुकीं डिंपल और बिजी हो गईं, जब उनकी गोद में ट्विंकल खन्ना आ गईं. बेटी की देखभाल करने में डिंपल इस कदर मशगूल हुईं कि उन्हें ये याद भी नहीं रहा कि उनकी फिल्म ‘बॉबी’ ने एक बड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है.

डिंपल को लेकर राजेश झूठ बोलते थे
डिंपल कपाड़िया अपनी बेटी की देखभाल और राजेश खन्ना के साथ प्यार भरे दिन बिता रही थीं, लेकिन जब अखबारों और मैग्जीन में ये छपता कि डिंपल फिर से फिल्मों में काम करना चाहती हैं तो राजेश सिरे से खारिज कर साफ झूठ बोल जाते कि फिल्में न करना पूरी तरह से डिंपल का ही फैसला है. उन्हें सिर्फ मेरी बीवी बनना था. जब ये बातें डिंपल तक भी पहुंचतीं तो उन्हें तकलीफ होती. शादी के महज तीन साल बाद, डिंपल अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर परेशान रहने लगीं. उन्होंने सोचा कुछ तो करना होगा. लेकिन कुछ सोचती इससे पहले ही दोबारा मां बनने की खुशखबरी मिल गई. फिर वह दूसरे बच्चे के आगमन की तैयारी में लग गईं.

ये भी पढ़िए-Rinke Khanna B’day: जब अपनी बेटी रिंकी का नाम रखना भी भूल गए थे राजेश खन्ना, जानिए जन्म का किस्सा

डिंपल के पापा को भी था मलाल
डिंपल कपाड़िया के पापा चुन्नीभाई कपाड़िया ने एक बार बताया था कि बॉबी फिल्म के हिट होने के बाद, उनके मुकाबले में कोई दूसरी नई हीरोइन दूर-दूर तक नहीं थी. उन्हें हर प्रोड्यूसर मुंह-मांगा दाम देने को तैयार था, लेकिन डिंपल ने शादी की जल्दबाजी करके सब कुछ गंवा दिया था. (नोट- जानकारी यासिर उस्मान की किताब से ली गई है.)

Tags: Dimple kapadia, Entertainment Special, Rajesh khanna, Rishi kapoor