श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) अपने पापा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तरह ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. श्वेता अपनी मम्मी जया बच्चन और पापा अमिताभ के साथ अक्सर पुराने दिनों की फोटोज शेयर करती रहती हैं. पापा की दुलारी और भाई अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की प्यारी बहना ने एक बार फिर बीते दिनों की यादें ताजा की हैं. श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर अभिषेक को प्यार आ गया तो बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी को नव्या नवेली और अगस्त्य नंदा की याद आ गई.
श्वेता बच्चन ने इंस्टाग्राम पर साल 1996 में अभिषेक बच्चन के साथ बोस्टन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान खिंचवाई गई तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों भाई बहन कैमरे को पोज देते हुए स्माइल करते बेहद क्यूट लग रहे हैं.
बोस्टन-M 80-1996
श्वेता बच्चन ने अभिषेक बच्चन के साथ तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘बोस्टन-M 80-1996 (सबसे हॉट कलब और सबसे अच्छा टाइम). इस तस्वीर पर अभिषेक बच्चन ने इस तस्वीर पर प्यार जताया है. फिल्ममेकर मॉजेज सिंह ने श्वेता की हां में हां मिलाया तो अंगद बेदी ने इस तस्वीर को देखकर श्वेता-अभिषेक की तुलना नव्या नवेली और अगस्त्य नंदा से कर डाली. फैंस भी भाई-बहन की तारीफ कर रहे हैं.
(फोटो साभार:shwetabachchan/Instagram)
अगस्त्य नंदा कर रहे एक्टिंग डेब्यू
बता दें कि श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा तो नहीं लेकिन बेटे अगस्त्य नंदा शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं. जोया अख्तर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘द आर्चीज’ में नजर आएंगे जो ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी. इसमें जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर और मिहिर आहूजा, युवराज मेंदा, वेदांग रैना भी हैं.
ये भी पढ़िए-IFFM में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए चुने जाने पर अभिषेक बच्चन ने कहा- ‘जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं’
अमिताभ की फेवरेट हैं श्वेता बच्चन
वहीं ‘कॉफी विद करण’ पर पहले अभिषेक बच्चन खुलासा कर चुके हैं कि अमिताभ बच्चन की फेवरेट चाइल्ड श्वेता हैं जबकि जया बच्चन उन्हें ज्यादा मानती हैं. अभिषेक के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्दी ही आर बाल्की की फिल्म ‘घूमर’ में नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Abhishek bachchan, Navya Naveli nanda, Shweta bachchan nanda
FIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 12:15 IST