मुंबई : मशहूर (Famous) सिंगर (Singer) अदनान सामी (Adnan Sami) अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर काफी चर्चा में रहते है। उन्होंने बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने अलविदा लिखा था, जिसके बाद अदनान सामी ने अपने सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे। जिससे फैंस ये कयास लगा रहे थे कि शायद सिंगर सोशल मीडिया को अलविदा कह गए हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने उस अलविदा वाले पोस्ट से पर्दा उठाया है। दरअसल, उनका वो पोस्ट उनके नए गाने का टाइटल है। सॉन्ग ‘अलविदा’ का टीजर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस को बताया कि उन्होंने ‘अलविदा’ नहीं कहा है, बल्कि उनके नए गाने का नाम है। जो अब रिलीज हो चुका है। उनका नया गाना ‘अलविदा’ इस वक्त सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है। अदनान सामी ने इस गाने को गाया है और उन्होंने ही इसे कंपोज भी किया है। कौसर मुनीर ने इस गाने के लिरिक्स को लिखा है।