टाइगर श्रॉफ-दिशा पाटनी का 6 साल का रिलेशनशिप क्यों टूटा? सामने आई Breakup की वजह
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट में उनके एक दोस्त ने दोनों के ब्रेकअप की वजह का खुलासा किया है. उनके दोस्त के मुताबिक, टाइगर ने जब से पापा जैकी श्रॉफ और मम्मी आयशा से अलग रहना शुरू किया था, वह तब से दिशा संग लिव-इन रिलेशन में थे. दोनों के रिश्ते को काफी समय हो चुका था और दिशा को लगता था कि अब उन्हें शादी कर लेनी चाहिए. लेकिन टाइगर अभी शादी के लिए तैयार नहीं थे.
Tags:
Breakup,
disha patani,
Disha Patani Tiger Shroff break up,
Disha Patani wants to marry tiger shroff,
reason of Disha Patani Tiger Shroff break up,
Social Media,
tiger shroff,
tiger shroffn denied to marry Disha Patani,
Viral news,
आई,
क,
कय,
टइगर,
टट,
टाइगर श्रॉफ,
टाइगर श्रॉफ-दिशा पाटनी,
दिशा पाटनी,
पटन,
रलशनशप,
वजह,
शरफदश,
समन,
सल