मुंबई : मणिरत्नम (Mani Ratnam) द्वारा निर्देशित (Directed) बहुप्रतीक्षित (Much Awaited) ऐतिहासिक (Historical) फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ (Ponniyin Selvan) यानी PS-1 का पहना गाना ‘कावेरी से मिलने’ आज टिप्स ऑफिसियल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को एआर रहमान, स्वागत राठौड़ और पूजा तिवारी ने अपनी आवाज दी है। महबूब ने इस गाने के लिरिक्स को लिखा है। इस गाने को एआर रहमान ने ही कंपोज भी किया है। कुछ मिनटों पहले रिलीज इस गाने को 18 हजार से अधिक लोग देख चुके है। वहीं तीन हजार से भी अधिक लोगों ने इस गाने को लाइक भी किया है। गौरतलब है कि यह फिल्म पैन इंडिया लेवल पर 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, जयम रवि, कार्थी, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, शोभिता धूलिपाला, प्रभु, आर सरथकुमार, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज, रहमान और आर पार्थिबन अपने अहम किरदार में नजर आएंगे।