मुंबई: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर ‘शमशेरा’ (Shamshera) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। यह रणबीर की यह 7वीं फ्लॉप फिल्म बन गई है। जहां वर्ड ऑफ माउथ अच्छा था, वहीं फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब नहीं हो पाई। ‘शमशेरा’ में संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) भी हैं।
शमशेरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘शमशेरा’ ने 1 दिन में 10.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग शुरुआत की थी। इसके बाद से फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। पहले हफ्ते में फिल्म ने महज 40 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
यह भी पढ़ें
‘शमशेरा’ रिलीज से पहले फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों ने फिल्म का खूब प्रमोशन किया था। टीवी से लेकर सोशल मीडिया पर हर जगह सिर्फ ‘शमशेरा’ ही छाया हुआ था। रणबीर कपूर इस बिग बजट फिल्म में पहली बार डबल रोल में दिखाई दिए।