मुंबई : पंजाबी (Punjabi) सिंगर (Singer) और कंपोजर (Composer) गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के एल्बम ‘मैन ऑफ द मून’ का पहला वीडियो सॉन्ग Signs रिलीज हो चुका है। इस दिन का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज प्रशंसकों का ये इंतजार खत्म हो गया है। ये ट्रैक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने को गुरु रंधावा ने अपनी आवाज दी है। इतना ही नहीं ये गाना उन्ही पर फिल्माया गया है और उन्होंने ही इसके लिरिक्स को लिखा है और उन्होंने ही इसे कंपोज भी किया है ये गाना भूषण कुमार की टी-सीरीज पर स्ट्रीम हो रहा है इस गाने को अब तक साढ़े छह लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। वहीं 267 हजार लोगों को ये गाना अपना दिवाना बना चुका है। सिग्न्स गाना इस वक्त इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।