मुंबई : भोजपुरी (Bhojpuri) सिंगर (Singer) और एक्टर (Actor) रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) का नया भोजपुरी गाना ‘जे रूह के रवां दे’ (Je Rooh Ke Rawan De) रिलीज हो चुका है। ये एक रोमांटिक सॉन्ग है। जिसमें अभिनेता और एक्ट्रेस प्रियंका रेवाड़ी की लव केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। ये गाना वेब सीरीज ‘लंका में डंका’ का है। जिसके रिलीज से पहले ये प्यारा गाना रिलीज हुआ है। ये गाना चौपाल भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है। इस गाने को रितेश पांडेय ने अपनी आवाज दी है और गोविंद ओझा ने इस गाने के लिरिक्स को लिखा है और उन्होंने ही इसे म्यूजिक भी दिया है। ये गाना प्रशंसकों को खूब पसंद आ रहा है।