आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. कई लोग फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन जैसे ही फिल्ममेकर्स ने फिल्म की एक छोटी सी क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया लोग जमकर अपना प्यार लुटाने लगे. आमिर खान के एक्टिंग की जमकर तारीफ करते हुए यहां तक कह दिया कि ये फिल्म सुपरहिट होने जा रही है. (पढ़ें पूरी खबर)
नीना गुप्ता (Neena Gupta) एक शानदार एक्ट्रेस और दमदार शख्सियत की मालकिन हैं. नीना ने अपनी जिंदगी हो या फिल्में हर जगह अपनी शर्तों पर जीती आ रही हैं. नीना बिंदास हैं और समय-समय पर उन्होंने साबित किया है कि उम्र केवल संख्या भर है. हर मुद्दे पर बेबाक राय रखने वाली एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने साथ काम करने वाले पुरुष कलाकारों के बारे बताया कि अधिकतर उनके साथ काम करने की बजाए नई एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहते हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में नजर आ रही हैं. वे अब टेलीविजन के अलावा एक्टिंग के दूसरे माध्यमों को तलाश रही हैं. हालांकि, एक समय ऐसा था जब उन्होंने ‘तू आशिकी’ में अपने को-स्टार ऋत्विक अरोड़ा को किस करने से इनकार कर दिया था, जिससे शो निर्माता के साथ उनके मतभेद हो गए थे. आइए, जानते हैं पूरा मामला. (पढ़ें पूरी खबर)
‘ए थर्सडे’ (A Thursday) में यामी गौतम (Yami Gautam) की परफॉर्मेंस ने कई लोगों को प्रभावित किया है. इस थ्रिलर में अतुल कुलकर्णी, नेहा धूपिया, डिंपल कपाड़िया और करणवीर शर्मा भी हैं. फिल्म में यामी के रोल को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों ने सराहा है. एक्ट्रेस ने हाल में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्म में उनके किरदार को देखने के बाद उनकी नौकरानी घबरा गई थीं. (पढ़ें पूरी खबर)
फरमानी नाज (Farmani Naaz) ने सावन के महीने में ‘हर हर शंभू’ क्या गाया उनसे कट्टरपंथी नाराज हो गए हैं. फेमस रियलिटी सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल’ में हिस्सा ले चुकीं फरमानी पहली बार भोले बाबा के भजन नहीं गा रही हैं, बल्कि इससे पहले भी कई भजन गाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं. लेकिन सावन के महीने में जहां हर तरफ जय जय महादेव के नारे लग रहे हैं, ऐसे माहौल में उनके गाने वायरल हो रहे हैं. ‘हरिद्वार की सैर’ और ‘घूमू गी हरिद्वार’ हिट् सॉन्ग्स हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entertainment, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 00:18 IST