मुंबई : टेलीविजन (Television) का लोकप्रिय (Popular) शो (Show) ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) देखना दर्शकों को बहुत पसंद हैं. लोग इस शो के नए सीजन का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं बहुत जल्द इस शो के नए सीजन का शुरुआत 7 अगस्त से सोनी टीवी पर ऑनएयर होने वाला है। दर्शक इस शो के जरिए इंटरटेन के साथ-साथ बहुत कुछ सीखते भी है। वहीं अब तक इस शो के कई कंटेस्टेंट की किस्मत भी बदल चुकी है।
अब इस शो को लेकर एक खबर सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, साल 2001 में ‘केबीसी जूनियर’ शो में महज 14 साल के एक बच्चे ने हिस्सा लिया था। जिसने हॉट सीट पर बैठकर होस्ट अमिताभ बच्चन के द्वारा पूछे गए 15 सवालों का सटीक जवाब देकर 1 करोड़ रुपये की इनाम राशि को अपने नाम कर लिया था। उनके हाजिरजवाबी ने लोगों को हैरत में डाल दिया था। हम बात कर रहे है आज के IPS ऑफिसर रवि मोहन सैनी की।
यह भी पढ़ें
जिन्होंने अपनी 14 साल की उम्र में महानायक से मिलने के सपने को लेकर एक कंटेस्टेंट के रूप में इस शो में पहुंचे थे और वो शो से जीत का तमगा लेकर बाहर निकले। रवि सैनी पढ़ने में काफी तेज थे और उन्होंने यूपीएससी की तैयारी कर परीक्षा को पास किया और अब आईपीएस ऑफिसर के पोस्ट पर देश की सेवा कर रहे हैं। इतना ही नहीं रवि सैनी अपनी MBBS की भी पढाई पूरी कर चुके हैं। गौरतलब है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 14वें सीजन का प्रसारण 7 अगस्त से होने वाला हैं। एक बार फिर शो को अमिताभ बच्चन होस्ट करने जा रहे हैं।