Cinema

Akshay Kumar | खुद को कामयाबी की किसी दौड़ में नहीं मानता क्योंकि मैं कोई घोड़ा नहीं हूं : अक्षय कुमार | Navabharat (नवभारत)


Akshay Kumar

Photo – Instagram

इंदौर : फिल्म (Film) अभिनेता (Actor) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने शुक्रवार को कहा कि वह खुद को पेशेवर सफलता की किसी भी प्रतिस्पर्धा से दूर मानते हैं और अदाकारी के मामले में किसी खास छवि में कैद भी नहीं होना चाहते। अक्षय कुमार ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे कभी नंबर एक, कभी नंबर दो, तो कभी नम्बर तीन पर बताया जाता है। लेकिन मैं खुद को किसी प्रतिस्पर्धा में मानता ही नहीं हूं।’ उन्होंने अपनी बात में जोड़ा, ‘मैं कोई घोड़ा नहीं हूं जो दौड़ में पहले, दूसरे या तीसरे नम्बर पर आता है।’ अक्षय कुमार ने कहा कि बतौर अभिनेता उनकी हमेशा कोशिश रहती है कि वह किसी खास छवि में कैद होकर न रह जाएं।

उन्होंने कहा, ‘मैं अलग-अलग तासीर के किरदार निभाना चाहता हूं।’ 54 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्होंने कई सितारों वाली फिल्मों में काम करने से कभी गुरेज नहीं किया क्योंकि वह पेशेवर तौर पर खुद को हमेशा सुरक्षित मानते हैं। अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘रक्षाबंधन’ के प्रमोशन के लिए इंदौर आए थे जो 11 अगस्त से सिनेमाघरों में लगने वाली है। इसी तारीख को आमिर खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी बड़े परदे पर उतर रही है।

यह भी पढ़ें

उन्होंने एक सवाल पर आमिर खान की इस फिल्म का नाम लिए बगैर कहा कि वह दोनों फिल्मों के बीच कोई प्रतिस्पर्धा महसूस नहीं कर रहे हैं और दिल से चाहते हैं कि दोनों फिल्में टिकट खिड़की पर अच्छा प्रदर्शन करें ताकि फिल्म उद्योग को फायदा हो सके। सोशल मीडिया पर फिल्म ‘रक्षाबंधन’ के बहिष्कार का हैशटैग प्रचलित होने के बारे में पूछे जाने पर अक्षय कुमार ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं पता है। उन्होंने हालांकि कहा, ‘अगर आप जैसे पढ़े-लिखे लोग इन चीजों पर ध्यान देने लगेंगे, तो हमारे देश में सबकुछ बायकॉट हो जाएगा। मैं तो यही कहूंगा कि हम अपने दिमाग का इस्तेमाल करें और आपको जो पसंद आता है। वह करें और जो नापसंद है, वह ना करें।’ (एजेंसी)