Cinema

Tere Vich Rab Disda Song Out | ब्रेकअप के बाद ‘तेरे विच रब दिसदा’ गाने में दिखी राकेश और शमिता की जबरदस्त केमिस्ट्री, देखें वीडियो | Navabharat (नवभारत)



मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस (Actress) शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और एक्टर (Actor) राकेश बापट (Rakesh Bapat) के ब्रेकअप की खबरों ने बीते दिनों फैंस को उदास कर दिया था। वहीं अब इनका एक नया गाना ‘तेरे विच रब दिसदा’ यूट्यूब पर धूम मचा रहा हैं। जिससे एक बार फिर फैंस के चेहरे पर खुशी देखने को मिली हैं। यह एक रोमांटिक सॉन्ग हैं। जिसमें शमिता शेट्टी और राकेश बापट की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं। उनके इस विडियो सॉन्ग में सिंगर परंपरा और सचेत भी नजर आ रहे हैं। इस गाने को मीत ब्रोस, परंपरा और सचेत ने दिया हैं। मीत ब्रोस ने ही इसे म्यूजिक दिया हैं। इस गाने के लिरिक्स को मनोज मुंतशिर ने लिखा हैं। इस गाने को आशीष पांडा ने डायरेक्ट किया हैं। इस गाने को भूषण कुमार की टी-सीरीज पर रिलीज किया गया हैं। गाने को अब तक सात लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। वहीं 265 हजार लोगों को ये गाना काफी पसंद आया हैं।