आलिया के साथ इस फिल्म में शेफाली शाह और विजय वर्मा लीड रोल में नजर आएं
आलिया भट्ट (Photo Credit: social media)
highlights
- ये फिल्म नेटफलिक्स पर रिलीज की गई
- फिल्म में शेफाली शाह और विजय वर्मा लीड रोल में नजर आएं
- डार्लिंग्स से प्रोड्यूसर ने 80 करोड़ रुपए कमाए
:
आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग कल रिलीज हो गई है. आलिया के साथ इस फिल्म में शेफाली शाह और विजय वर्मा लीड रोल में नजर आएं. आलिया भट्ट की ये फिल्म नेटफलिक्स पर रिलीज की गई. वहीं इस फिल्म के रिलीज होने के बाद केवल उनके फैंस ही नहीं बाकी बॉलीवुड स्टार भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इन बॉलीवुड स्टार में से एक जाह्नवी कपूर का भी नाम भी शामिल हैं. जाहन्वी कपूर ने आलिया भट्ट की डार्लिंग के लिए तारीफ की है. उन्होंने कहा, ‘एक और विजेता! आपके लिए कोई शब्द नहीं आलिया भट्ट. गर्व करने के लिए एक और फिल्म और प्रदर्शन, जो आपकी अद्वितीय प्रतिभा से भरी है. शेफाली शाह जी आपने कमाल कर दिया. बेहद शानदार. विजय वर्मा, एक मानवीय खलनायक. आप बेहतरीन हैं. पूरी फिल्म के दौरान आपसे नफरत करना पसंद आया.’वहीं फिल्म में उन्होंने डायरेक्टर जसमीत के रन को भी बधाई दी है.
किस पर आधारित हैं फिल्म?
बता दें डार्लिंग्स से प्रोड्यूसर ने 80 करोड़ रुपए कमाए हैं. फिल्म की कहानी की अगर बात की जाए तो फिल्म की कहानी एक बद्रू की कहानी है जो घरेलू हिंसा का शिकार होती है. उसका पति उसके साथ मारपीट करता है जो वह सहन नहीं कर पाती है. बता दें पिछले हफ्ते जाह्नवी की फिल्म गुड लक जैरी भी हॉटस्टार पर रिलीज हुई, जिसके लिए उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं. वहीं उनकी आगामी फिल्म की बात करें तो जाहन्वी अब मिस्टर एंड मिसेज माही’, ‘मिली’ और फिल्म ‘बवाल’में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें-अमीषा पटेल ने शेयर किया ‘कहो न प्यार है’ का पोस्टर, फैंस को याद दिलाए 20 साल पुराने पल
संबंधित लेख
First Published : 06 Aug 2022, 10:02:50 PM