सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह भूमध्य सागर यानी समुद्र में डुबकी लगाते हुए नजर आ रही हैं. सुष्मिता का यह वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन इस पर आए एक कमेंट ने सबका ध्यान खींचा है. यह कमेंट बिजनेसमैन और सुष्मिता के कथित बॉयफ्रेंड ललित मोदी (Lalit Modi) का है. उन्होंने कमेंट कर सुष्मिता को हॉट कहा है. पिछले महीने, ललित ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं और अनाउंस किया कि दोनों एक रिलेशनशिप में हैं. इसके बाद से दोनों लगातार चर्चा में हैं.
सुष्मिता सेन ने समुंद्र में डुबकी लगाने वाले इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “अलाइंज करें, रुकें, सांस लें… जाने दें. समर्पण में एक सबक, जैसा कि मैं भूमध्य सागर में डुबकी का अनुभव कर रही हूं. सनी ने इसे खूबसूरती से कैद किया गया. जहां जीवन में गहराई है… मैं पूरी तरह से अंदर हूं. मैं आप लोगों से प्यार करती हूं!!!”
सुष्मिता सेन इस वीडियो में ब्लैक टॉप और व्हाइट टॉप में दिख रही हैं. वह एक यॉट से जंप कर समुद्र में डाइव करते हुए भी नजर आती हैं. यह वीडियो को देखकर जहां फैंस और फॉलोवर्स उनकी तारीफें कर रहे हैं, वहीं उनके कथित बॉयफ्रेंड ललित मोदी ने अपने कमेंट्स से लोगों का ध्यान खींचा है. उन्होंने लिखा,”सार्डिनिया में हॉट लग रही हो.”
सुष्मिता सेन की पोस्ट पर ललित मोदी का कमेंट (फोटो साभारः Instagram @sushmitasen47)
ललित मोदी ने किया था रिलेशनशिप का खुलासा
ललित मोदी ने 14 जुलाई को सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वह सुष्मिता को डेट कर रहे हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सुष्मिता के साथ वाली कई तस्वीरें भी शेयर कीं और सुष्मिता को अपना ‘बेटर हाफ’ कहा. उन्होंने लिखा, “परिवार के साथ मालदीव और सार्डिनिया के ग्लोबल टूर के बाद लंदन लौटा हूं. मेरी बेटर हॉफ सुष्मिता सेन का जिक्र नहीं करने के लिए- एक नई शुरुआत आखिरकार एक नया जीवन.”
VIDEO: सुष्मिता सेन के EX बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल का फिलॉसफी भरा बयान, ‘पार्टनर से ज्यादा उम्मीद मत रखो’
रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप में थी सुष्मिता
इससे पहले, सुष्मिता मॉडल रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप में थीं, जिनसे उनकी मुलाकात 2018 में इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी, लेकिन पिछले साल उनका ब्रेकअफ हो गया. सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया था, “हमने दोस्त के रूप में शुरुआत की, हम दोस्त बने रहे!! रिश्ता लंबा हो गया … प्यार बना हुआ है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lalit modi, Sushmita sen
FIRST PUBLISHED : August 06, 2022, 14:53 IST