मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैं। जिसमें वो एक्टर रितेश देशमुख के कॉमेडी शो ‘केस तो बनता है’ में नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनके साथ रितेश देशमुख और सोशल मीडिया इंफ्यूएंसर कुशा कपिला भी नजर आ रही हैं। वो एक साथ कई बॉलीवुड गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
जिसमें वो सलमान खान, शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, बॉबी देओल, आमिर खान, रानी मुखर्जी, रवीना टंडन और गोविंदा के गानों पर डांस मूव्स करते दिखाई दे रहे हैं। अभिषेक बच्चन ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘गाने तो सारे याद है, लेकिन अब मैं कोर्ट में सारे इल्जाम याद दिलाऊंगा।’ अभिषेक बच्चन जल्द ही इस शो में शिरकत करने वाले हैं। जहां उन्हें रितेश देशमुख के चटपटे सवालों का जवाब देना होगा। ये शो के नए एपिसोड का ट्रेलर है।
यह भी पढ़ें
जिसे अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं। उनका ये वीडियो फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को भी काफी पसंद आ रहा हैं। उनके इस वीडियो को उनकी बहन श्वेता बच्चन ने भी लाइक किया हैं। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्यूट’ अभिषेक बच्चन के इस वीडियो को अब तक 32 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।