आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग के कारण एक बड़ा फैन बेस भी बना लिया है. हालांकि, उनके कई फैंस को शायद यह नहीं पता होगा कि उन्हें एक ऐसा फोबिया है, जिससे उनकी रूह भी कांप उठती है!
Alia Bhatt (Photo Credit: Social Media)
New Delhi:
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘डार्लिंग्स’ (Darlings) को लेकर काफी चर्चा बटोर रहीं हैं. जब से यह फिल्म नेटफ्लिक्स (Darlings on Netflix) पर रिलीज हुई है, एक्ट्रेस और को-स्टार शेफाली शाह (Shefali Shah), विजय वर्मा (Vijay Verma) को फिल्म में उनके शानदार परफॉरमेंस के लिए सराहा जा रहा है. यह सब जानते हैं कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट लगातार गजब के परफॉरमेंस देती आ रही हैं और अपने किरदार के लिए 2 फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीत चुकी हैं. उन्होंने अपने वर्सेटाइल एक्टिंग के कारण एक बड़ा फैन बेस भी बना लिया है. हालांकि, उनके कई फैंस को शायद यह नहीं पता होगा कि उन्हें एक ऐसा फोबिया है, जिससे उनकी रूह भी कांप उठती है!
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह पता चला है कि आलिया भट्ट को अंधेरे से बहुत डर लगता है, जिसे निक्टोफोबिया भी कहा जाता है. एक्ट्रेस के अंदर यह डर तब पैदा हुआ, जब उन्हें उनकी बड़ी बहन ने लंबे समय तक एक अंधेरे कमरे में बंद कर दिया था. आपको बता दें कि एक्ट्रेस कॉकरोचेस से भी डरती हैं.
एक्ट्रेस की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ (Darlings) के बारे में बात करें तो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने फिल्म में बदरुनिसा “बद्रू” अंसारी शेख की भूमिका निभाई है. जो अपने शराबी पति हमजा शेख के हाथों घरेलू शोषण का शिकार होती है. यह फिल्म जसमीत के रीन (Jasmeet K Reen) द्वारा निर्देशित है. जबकि आलिया की इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन्स (Eternel Sunshine Production) और शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red chillies Entertainment) द्वारा निर्मित ये फिल्म है.
यह भी पढें – Twinkle Khanna की सास ने जब इस शख्स को देख लिया था ‘न्यूड’
दरअसल, शुरुआत में इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की प्लानिंग थी, लेकिन फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स ओटीटी दिग्गज नेटफ्लिक्स द्वारा खरीदे लिए गए थे. बता दें कि यह फिल्म आलिया भट्ट का पहला प्रोडक्शन वेंचर भी है. अब बात करें आलिया के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस ‘डार्लिंग्स’ के अलावा ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra Part One: Shiva), ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani), ‘इंशाल्लाह’ (Inshallah) और ‘तख़्त’ (Takht) जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं.
संबंधित लेख
First Published : 07 Aug 2022, 05:24:36 PM