Cinema

Sridevi ने जाह्नवी कपूर से पूछा था- मेरी 300 फ‍िल्‍मों से तुम्‍हारी तुलना होगी, झेल पाओगी ये सब..?


जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को इन द‍िनों उनकी नई फिल्‍म ‘गुड लक जैरी’ (Good Luck Jerry) के तारीफें म‍िल रही हैं. हालांकि उनकी मां और ह‍िंदी फिल्‍मों की पहली फीमेल सुपरस्‍टार कहलाने वालीं श्रीदेवी (Sridevi) कभी नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी जाह्नवी कपूर एक्‍ट्रेस बने और फ‍िर से वही सब परेशान‍ियां झेले, जो उन्‍होंने सही हैं. लेकिन मां को देखकर बेटी अपना भव‍िष्‍य तय कर चुकी थी और यही वजह है कि जाह्नवी कूपर अभी तक 5 फिल्‍मों का ह‍िस्‍सा बन चुकी हैं. लेकिन जाह्नवी के ल‍िए ये करियर चुनना और इसमें आगे बढ़ना उतना आसान नहीं था. जाह्नवी ने अपने ताजा इंटरव्‍यू में बताया है कि आखिर एक एक्‍ट्रेस बनना और इसमें सफल होना अब उनके ल‍िए बेहद जरूरी है.

अपने इस इंटरव्‍यू में जाह्नवी ने बताया कि उनकी मां श्रीदेवी कभी नहीं चाहती थीं कि उनके बेटी एक्‍ट्रेस बने. जाह्नवी ने बताया कि उनकी मां ने उनसे कहा था, ‘इस सब में तुम मत पड़ो. मैंने अपनी पूरी ज‍िंदगी इतनी मेहनत इसल‍िए की ताकि मैं अपने बच्‍चों को आरामदायक ज‍िंदगी दे सकूं. तो अब तुम खुद को इस सब में क्‍यों डालना चाहती हो?’ तब मैंने (जाह्नवी कपूर ने) मां से कहा, ‘मुझे फिल्‍मों से प्‍यार है, मैं एक एक्‍टर बने ब‍िना जी नहीं पाउंगी.’ तब श्रीदेवी ने कहा कि अगर तुम्‍हें फिल्‍मों से इतना ही प्‍यार है तो ठीक है लेकिन हमेशा याद रखना कि तुम बहुत नर्म-द‍िल हो और ये सब इतना आसान नहीं होगा.’

janhvi kapoor, sridevi, janhvi kapoor films, janhvi kapoor fashion, janhvi kapoor instagram, जान्हवी कपूर, श्रीदेवी, जान्हवी कपूर फिल्म्स, जान्हवी कपूर फैशन, जान्हवी कपूर इंस्टाग्राम

जाह्नवी कपूर के अनुसार, उनकी मां श्रीदेवी चाहती थीं कि उनकी बेटी पढ़ाई-लिखाई कर डॉक्टर बने. लेकिन जाह्नवी पढ़ने में उनती तेज नहीं थी वह अपनी मां की इस विश को पूरी कर सके. ऐसे में उन्होंने फिल्मों में ही अपना करियर बनाया. रिपोर्ट के अनुसार, जाह्नवी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि स्कूल में उनकी अटेंडेंस सिर्फ 30 फीसदी थी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @janhvikapoor)

ईटाइम्‍स को द‍िए इस इंटरव्‍यू में जाह्नवी कपूर ने बताया कि श्रीदेवी ने उन्‍हें समझाया था कि मेरी 300 फिल्‍मों की तुलना तुम्‍हारी पहली फिल्‍म से की जाएगी, क्‍या तुम इसके ल‍िए तैयार हो.’ तब मैंने मां से कहा कि ये मुश्किल होगा लेकिन अगर मैं एक्‍टर नहीं बनी तो पूरी ज‍िंदगी दुखी रहूंगी.’

फ‍िल्‍म ‘धड़क’ से अपना फिल्‍मी करियर शुरू करने वाली जाह्नवी कपूर अभी तक 5 फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं. हालांकि जाह्नवी की अभी तक स‍िर्फ 2 फिल्‍में (धड़क और रूही) ही थ‍िएटर्स में र‍िलीज हुई हैं, जबकि तीन फिल्‍में (गुंजन सक्‍सेना, घोस्‍ट स्टोरीज और गुड लक जैरी) ओटीटी पर र‍िलीज हुई हैं. जाह्नवी की पहली फिल्‍म ‘धड़क’ को लेकर श्रीदेवी काफी एक्‍साइटेड थीं लेकिन इस फ‍िल्‍म की र‍िलीज से पहले ही श्रीदेवी का न‍िधन हो गया था.

Tags: Janhvi Kapoor, Sridevi