Cinema

शहनाज गिल ने ‘भाईजान’ से बाहर होने की खबरों को किया खारिज


इस बीच शहनाज के फैंस ने भी राहत की सांस ली है. साथ ही बता दें शहनाज़ अभी भी इंस्टाग्राम पर सलमान खान को फॉलो कर रही हैं.

News Nation Bureau | Edited By : Shubhrangi Goyal | Updated on: 08 Aug 2022, 10:55:27 PM

shehnaaz gill 13 16522408934x3 1

शहनाज गिल (Photo Credit: social media)

highlights

  • शहनाज का बॉलीवुड डेब्यू भी है
  • इंस्टाग्राम पर सलमान खान को फॉलो कर रही
  • साल के शुरुआत में फिल्म का नाम का ऐलान किया

मुंबई:  

बॉलीवुड में खबरें सामने आ रही थी कि  शहनाज गिल सलमान खान की फिल्म भाईजान से बाहर हो गई हैं. दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा था कि उन्होंने सोशल मीडिया पर भी सलमान को अनफॉलो कर दिया है. लेकिन अब शहनाज गिल ने इस तरह की सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि वह फिल्म का हिस्सा हैं और लोगों के फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर सकती हैं.उन्होंने आगे लिखा, लोल ! ये अफवाहें पिछले कुछ हफ्तों से मेरे एंटरटेनमेंट की डोज है. मैं लोगों द्वारा फिल्म देखने और मुझे भी फिल्म में देखने का इंतजार नहीं कर सकती. यह पहली बार है जब उन्होंने फिल्म को संबोधित किया है इस बीच शहनाज के फैंस ने भी राहत की सांस ली है. साथ ही बता दें शहनाज़ अभी भी इंस्टाग्राम पर सलमान खान को फॉलो कर रही हैं.

इस फिल्म में शहनाज राघव जुयाल के अपोजिट नजर आएंगी, साथ ही ये शहनाज का बॉलीवुड डेब्यू भी है. फिल्म का नाम पहले कभी ईद कभी दीवाली था. फरहाद सामजी ने फिल्म को  अभिनीत और साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म को निर्मित किया है. सलमान ने इस साल के शुरुआत में फिल्म का नाम का ऐलान किया था. ये मल्टीस्टारर मूवी है जिसमें सलमान के साथ पूजा  हेगड़े भी दिखेंगी. शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो उन्होंने पंजाबी मूवी ‘हौसला रख’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. साथ ही ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि रिया कपूर के प्रोजेक्ट में दिखेंगी. 

ये भी पढ़ें-जब कर्ज में डूबा था आमिर खान का परिवार, ऐसे बन गए वो बॉलीवुड के स्टार





संबंधित लेख

First Published : 08 Aug 2022, 10:51:52 PM



For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.