Cinema

Photos: मां बनीं सोनम कपूर को अस्‍पताल से म‍िली छुट्टी, नाना अन‍िल कपूर और पापा आनंद अहूजा ने बांटी म‍िठाई


बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) प‍िछले ही हफ्ते मां बनी हैं. सोनम ने एक बेटे को जन्‍म दिया है. शुक्रवार की दोपहर सोनम अपने बेटे को लेकर पापा अनिल कपूर (Anil Kapoor) के घर पहुंच गई हैं. वहीं नाना बनने की खुशी में अनिल कपूर के चेहरे पर आया नूर आप सामने आई तस्‍वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं. बता दें कि सोनम कपूर और आनंद अहूजा के शनिवार को बेटा हुआ था. लंदन में आनंद के साथ घर बसा चुकीं सोनम ने अपनी पहली ड‍िलेवरी के लिए मुंबई को ही चुना. (Photo- Viral Bhayani)