Cinema

मिस्टर परफेक्शनिस्ट Aamir Khan को नहीं है परफेक्शन में विश्वास!


बॉलीवुड के सूपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) जिनको बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट (Mr. Perfectionist Aamir Khan) भी कहा जाता है, हाल ही में उन्होने अपने फैंस को चौंका दिया जब उन्होंने कहा कि वह परफेक्शन में विश्वास नहीं करते हैं.

News Nation Bureau | Edited By : Apoorv Srivastava | Updated on: 09 Aug 2022, 04:22:13 PM

Bollywood Blockbusters Aamir Khan Declined 1200x900 5e6cd30229e73

Aamir Khan (Photo Credit: Social Media)

New Delhi:  

आमिर खान (Aamir Khan), जो अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्डा (Lal Singh Chaddha) की तैयारियों में लगे हुए हैं. वह क्वालिटी नहीं बल्कि क्वांटिटी में विश्वास रखते हैं. और इसी वजह से उन्हे  मिस्टर परफेक्शनिस्ट (Mr. Perfectionist Aamir Khan) भी कहा जाता है. दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान, एक्टर ने कहा कि, “मै परफेक्शन में विश्वास नहीं रखता क्योंकि असल सुंदरता इम्पेर्फेक्टन में होती है. ये टैग मुझे मीडिया द्वारा दिया गया था क्योंकि बहुत लम्बे समय तक मेरी कोई ऐसी फिल्म नहीं थी जिसने अच्छा काम न किया हो” एक्टर ने आगे कहा “जिससे मैं सच में प्यार करता हूं वह जादू है और एक जादुई पल मेरे लिए परफेक्शन  की तुलना में कहीं अधिक आकर्षक है.” 

इसके अलावा एक्टर ने अपनी पुरानी फिल्मों के कुछ प्रॉप्स के बारे में बात करी, जिसमें ‘लगान’ (Lagaan) का विजयी बल्ला (Lagaan winning bat) और ‘अंदाज़ अपना अपना’ (Andaaz apna apna) से क्राइम मास्टर गोगो का ब्लैक केप शामिल था. अपने ‘लगान’ बल्ले के डिजाइन पर एक किस्सा शेयर करते हुए, आमिर ने कहा, “यह लगान टीम द्वारा इस्तेमाल किए गए बैट का डिज़ाइन है, और नितिन देसाई (Nitin Desai) ने इन बैटों को बनाया था और यह बैट दुनिया में एकलौते हैं. यह बैट साधारण बैटो से काफी ज्यादा भारी थे और  जब हम गेंद को हिट करते थे, तो कोहनी में थोड़ा सी झनझनाहट होती थी. इन्हे इस्तेमाल करना भी हमारे लिए मुश्किल था”.

यह भई पढें – भाई Arjun Kapoor संग शो ‘Koffee with Karan’ में पहुंची Sonam Kapoor, किए चौंकाने वाले खुलासे

अब बात करें एक्टर के वर्क फ्रंट की तो, आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ (Lal Singh Chaddha) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है और साथ ही इस फिल्म को काफी  ट्रोल भी किया जा रहा है. बता दें कि इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी दिखाई देने वाली हैं. यह मूवी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. अब देखना यह है कि ये फिल्म सिनेमाघरों में क्या जलवा दिखाती है.





संबंधित लेख

First Published : 09 Aug 2022, 04:21:40 PM



For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.